Close

छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी से सरकार तो बन गई लेकिन समस्या जस का तस,4 सूत्रीय मांग को लेकर कर्मचारी -अधिकारी हड़ताल पर

गरियाबंद। बडे बडे वादे करके छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार तो बन गई लेकिन जिल वादो के बलबुते जहा छत्तीसगढ में भाजपा की सरकार बन रहा है से ना ही मीडिया और ना ही आमजनता कोई भी आश्वस्त था वहा मोदी की गारंटी ने कर्मचारी अधिकारी के मन में अपनी विगत विभिन्न लंबित मांगो को पूरा करने का घोषणा नही संकल्प पत्र से पुनः एक बार भाजपा की सरकार को पूर्ण बहुमत के साथ राज्य मे ंलाया है वही मोदी की गारंटी एक जुमला बनते जा रहा है। बीजेपी के घोषणा पत्र अनुसार कर्मचारी अधिकारी हितैषी अनेकानेक ऐसे वादे शामिल है जो कर्मचारी हितो को लेकर तैयार किया गया है लेकिन सरकार बनने के बाद इनही कर्मचारी अधिकारियों को डी.ए. एरियर्स के लिये आवाज बुलंद करना पड़ रहा है जो छत्तीसगढ़ राज्य के लिये दुर्भाग्य जनक व पीड़ादायक है जब डी.ए व पूर्व एरियर्स के भुगतान के लिये कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ रहा है तो मोदी की गांरटी नही संकल्प पत्र मेें शामिल अनेक लोक लुभावने वादो का क्या होगा जो एक प्रश्न चिन्ह भाजपा की इस सरकार पर उठ रहा है।

छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक प्रदीप कुमार वर्मा  एवं महासचिव बसंत त्रिवेदी  ने बताया कि छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान प्रमुख चार सूत्रीय मांग में केंद्र के सामान महंगाई भत्ता एवं देय तिथि से लंबित एरियर्स, चार स्तरीय वेतनमान, केंद्र के सामान गृह भाड़ा भत्ता एवं 240 दिन के स्थान पर 300 दिन अर्जित अवकाश नगदीकरण को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। ये ऐसे मांग है जो पूर्व कांग्रेस की सरकार से किया जाता रहा है जिसको तात्कालिक कांग्रेस सरकार द्वारा अपने अभिमान के कारण हमेशा अनसुना किया जाता रहा है जिसका परिणाम सामने है आज पुनः वही स्थिति वर्तमान भाजपा की सरकार का है जो सत्ता में आने के लगभग 1 वर्ष पूर्णता की ओर अग्रसर है लेकिन कर्मचारी अधिकारियों की स्थिति वैसी ही बनी हुई है जैसे पहले थी।

चरणबद्ध आंदोलन प्रथम चरण में मांगो को लेकर भोजन अवकाश मे ंप्रदर्शन द्वितीय चरण में काली पट्टी के साथ मांग संबंधी सूचना व तृतीय चरण में मशाल रैली निकाल कर अपनी चार सूत्रीय मांगो को लेकर जिला एवं ब्लॉक स्तर पर ज्ञापन सौपते हुए मांगो से राज्य सरकार को अवगत कराया गया। लेकिन मांगो को पूर्ण नही ंकिये जाने की स्थिति में आदोंलन के चतुर्थ चरण में आज दिनांक 26. सितम्बर 2024 को जिला मुख्यालय में महारैली निकाल कर जिलाधीश गरियाबंद को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जाना नियत किया गया है। विभिन्न विभागों मे ंकार्यरत समस्त कर्मचारी अधिकारी अपनी जायज मांगो को लेकर लगातार राज्य सरकार से मांग करते आ रही है। लेकिन सरकार द्वारा सभी मांगो पर मौन चुप्पी साधे हुए कर्मचारी अधिकारियों के धैर्य की परीक्षा लिया जा रहा है। सरकार निरकुश सा व्यवहार कर रही है जिससे कर्मचारियो अधिकारियो मे काफी रोष व्याप्त है।

चरणबद्ध आदोंलन के चतुर्थ चरण में जिला मुख्यालयो में विभिन्न संघठनो के जिला पदाधिकारी समस्त सदस्यगण 01 दिवसीय अवकाश लेकर भारी संख्या में जिला मुख्यालयो ंमे इकट्ठा हुए एवं महारैली के माध्यम से जिला कलेकटर को माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नाम ज्ञापन सौपा गया है। धरना स्थल रावन भाठा दशहरा मैदान में सुबह 11 बजे से हजारो की संख्या में कर्मचारी अधिकारी उपस्थित होकर अपनी मांगो को लेकर धरना दिया गया व दोपहर 03 बजे रायपुर – गरियाबंद – देवभोग मुख्यमार्ग से होते हुए संयुक्त जिला कार्यालय गरियाबंद परिसर में महात्मा गांधी के मुर्ति के समक्ष जिला प्रमुख को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया है। आयोजित धरना एवं महारैली के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विभिन्न संघठनो के प्रमुख एवं सदस्य शामिल हुए जिसमे प्रमुख रूप से आर.के.तलवरे, जला अध्यक्ष कॉलेज राजपत्रिक संघ, एम.आर.खान, छ.ग.तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, बसन्त त्रिवेदी पन्नालाल देववंशी अध्यक्ष छ.ग.लिपिक संघ, बसंत मिश्रा, जिला सचिव, छ.ग. लिपिक संघ, लोकेश्वर सोनवानी छ.ग. कर्मचारी कंाग्रेस, मिश्री लाल तारक उपसंयोजक छ.ग कर्म.अधि. फेडरेशन गरियाबंद एवं छ.ग. प्रदेश शिक्षक फेडरेशन, संतोष साहू छ.ग डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन, डोमार सिंह, तुलेश कोमर्रा, बलदाऊ साहू, ऋतु परिहार, संजय महाडिक छ.ग. प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, यशवंत साहू, अमृत ठाकुर, मुकेश साहू, के.पी. श्रीवास, लखन साहू , जितेन्द्र यदु छ.ग. शासकीय वाहन चालक टंकेश्वर नेगाम छ.ग. लघुवेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ, उमाशंकर साहू छ.ग. सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ, पटौती जी छ.ग. प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, डोमार सिंह छ.ग. वन कर्मचारी संघ। सुदामा ठाकुर सुनील यादव बलदाऊ साहू छ.ग राजस्व निरीक्षक संघ, मनोज खरे छ.ग. राजस्व पटवारी संघ , प्रदीप शर्मा छ.ग. व्याख्याता संघ, प्रदीप मिश्रा नियमित व्याख्याता संघ छत्तीसगढ, हितकारणी देवांगऩ बंजारे मेंडम राधा रानी सोनीछ.ग. पर्यवेक्षक संघ, डी.के.पडौती छ.ग. स्वास्थ्य संयोजक संघ, सुरेखा तिवारी दिपेश साहू छ.ग. ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ, चन्द्रहास श्रीवास छ.ग. अनियमित कर्मचारी संघ, जीतेश गजभिये छ.ग. सहायक विकास विस्तार अधिकारी/विकास विस्तार अधिकारी संघ, पन्ना लाल देववंशी छ.ग. लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, अमृत छ.ग. वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ केशर निर्मककर ऐन के वर्मा के साथ सभी संघठनो के सम्मानीय सदस्यगण अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया गया।

scroll to top