Close

भगवान राम हमारे आराध्य – अंबिका मरकाम

धमतरी। विकासखंड मगरलोड क्षेत्र में इन दिनों पित्र पक्ष के शुभ अवसर पर ग्रामीण स्तर में रामधुनी का कार्यक्रम किया जाता है जिसके समापन समारोह में क्षेत्र की विधयाक अंबिका मरकाम ने ग्राम मडवापथरा, मंडेली, बकोरी, परसाबुड़ा, भैसमुडी, सगरी,सोनेवारा, में रामधुनी महायज्ञ के कार्यक्रम में समलित हुई वही अंबिका मरकाम जी ने बताया कि क्षेत्र के लगभग सभी गांव में हमारे आराध्य भगवान श्रीरामचन्द्र जी पर आधारित रामधुनी का आयोजन यज्ञ के रूप में किया जाता है जहां पर पूरे ग्रामीण जन की उपस्थित में दो या तीन दिवसी आयोजन की जाती है आयोजन में श्रीराम जी के जीवनी को गायन के माध्यम से प्रदर्शित किया जता है वही नाट्य कलाकारों के द्वारा विभिन्न देवी देवताओं का रूप धारण कर नाट्य कलाओं का प्रदर्शन किया जाता है.

जिसका आनंद पूरे ग्रामीण जन बड़े ही श्रद्धा पूर्वक के साथ उपस्थित होकर लेते हैं निश्चित तौर पर भगवान श्री रामचंद्र जी हमारे आदर्श हैं हम उनके बताए गए सत्य मार्ग में चलाकर अपने जीवन को कृतज्ञ कर मोक्ष की प्राप्ति कर सकते हैं इस तरह के धार्मिक आयोजन से हमारे आने वाले पीढ़ी को हमारे पूर्वजों के द्वारा बताए गए मार्ग में चलने के लिए प्रेरणा मिलती है निश्चित तौर पर मगरलोड ब्लॉक में इस तरह का आयोजन से हमारे आराध्य भगवान राम के प्रति आस्था को दर्शाता है वही आयोजन के लिए में क्षेत्रवासी को तह दिल से बधाई एवं शुभकामनाएं देती हूँ वही मुझे इस कार्यक्रम में बुलाकर आप लोगो ने जो मान और सम्मान दिए उसके लिए में आप सभी ग्रामीणजनों के प्रति आभार व्यक्त करती हूं साथ ही कार्यक्रम में विशेष रूप से नगर पंचायत मगरलोड के अध्यक्ष ज्योति दिवाकर ठाकुर, जनपद पंचायत मगरलोड के अध्यक्ष नीतू खिलावन साहू, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मगरलोड राजेश साहू ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मगरलोड के अध्यक्ष डीयू राम साहू चंदन बाफना, दिवाकर ठाकुर डावकवर साहू, महमुद खान, व क्षेत्र के ग्रामीण जन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही.

scroll to top