#crime #प्रदेश

महिला ने परिवार के साथ किया सामूहिक आत्महत्या का प्रयास, जहर खाने से 4 साल के बच्चे की मौत, बेटी की हालत गंभीर

Advertisement Carousel

कोरबा। बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत ग्राम बुंदेली में रहने वाली एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ जहर खा लिया। सभी को इलाज के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया था जहां चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। महिला और उसकी सात वर्षीय बेटी को गंभीर अवस्था में कटघोरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



महिला द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के पीछे की वास्तविकता को जानने के लिए सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चिंता और शोक की लहर है।