Close

भाजपा का सदस्यता अभियान, विधायक रोहित साहू ने सैकड़ों लोगों को दिलाई सदस्यता

गरियाबंद ।भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने मंगलवार को गरियाबंद क्षेत्र के अनेक गांव का दौरा कर लोगों को भाजपा से जोड़ते हुए सदस्यता दिलाई। सैकड़ो लोगों ने भाजपा की ऑनलाइन सदस्यता ली। पिछड़ी कमर जनजाति के लोग भी भाजपा से जुड़े।

इस दौरान श्री साहू ने अनेक विकास कार्यों की घोषणा की। ग्राम भेजराड़ीह में एक आदिवासी महिला श्रीमती मिलनतीन बाई ध्रुव ने विधायक से गुहार लगाई कि उन्हें तो मृत घोषित कर दिया गया है, जबकि मैं जिंदा हूं, इसीलिए ग्राम पंचायत द्वारा राशन कार्ड नहीं बनाया जा रहा है, जबकि परिवार में मैं अकेली हूं, श्री साहू ने गंभीरता से लेते हुए जनपद पंचायत सीईओ श्री जाफरी को निर्देश दिया कि 3 दिन के भीतर इनका राशन कार्ड बनाने के उपरांत ग्राम पंचायत के सचिव के खिलाफ जांच करने के निर्देश दिए हैं।

श्री साहू ने सदस्यता अभियान के तहत ग्राम बेहराबूड़ा, घटकूनवापारा, कस, सोहागपुर, गजईपुरी, इत्यादि ग्रामों में ऑनलाइन भाजपा की सदस्यता दिलाई। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा है, केंद्र और राज्य सरकार विकास कार्यों के लिए संकल्पित है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है, किसान मजदूर और महिलाओं को विकास कार्यों का सीधा लाभ मिल रहा है, महतारी वंदन योजना से महिलाएं खुश है। किसानों को धान का समर्थन मूल्य मिल रहा है.।

भाजपा के जिला महामंत्री अनिल चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोन टेके ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि राष्ट्र निर्माण और विकसित भारत निर्माण को लेकर भाजपा से जुड़े। भाजपा की सदस्यता लेने को लेकर आम लोगों में उत्साह है, ऑनलाइन सहित ऑफलाइन सदस्य बनाए जा रहे हैं ।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य फिरतू राम कंवर ,रिखी राम यादव, मंडल महामंत्री धनंजय नेताम, आसिफ मेमन, श्रीमती तनु साहू, बिंदु सिंहा, पुष्पा साहू , प्रकाश सोनी खेम सिंह, संजू साहू ,अमित वखरिया, यश मिश्रा, नमन सेन, ड़गेश्वर दुबे, प्रतिमा विश्वकर्मा, दीपक साहू, भुवनेश्वर, देवेश्वर गजेंद्र, भागी साहू, गीतेश साहू, यशवंत साहू, सरपंच रविंद्र ध्रुव, विधायक प्रतिनिधि विजय कंडरा, राजू साहू, रामाधार साहू कोमल डी डी, रामजी साहू, प्रेमलाल, रोशन पुरी गोस्वामी, वंशगोपाल सिंहा, तुलाराम ठाकुर, रूप सिंह कमार इत्यादि उपस्थित थे।

scroll to top