Swiggy New Service Bolt : अब 10 मिनट के अंदर Food Items की डिलीवरी

Swiggy New Service Bolt : ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की सुविधा देने वाले प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) ने नई सर्विस शुरू की है। इस नई सर्विस का नाम बोल्ट है। इस रैपिड डिलीवरी सर्विस में 10 मिनट के अंदर खाद्य और पेय पदार्थों की डिलीवरी की जाएगी।
स्विगी अपना आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) भी लाने वाली है। यह सर्विस 6 प्रमुख शहरों- हैदराबाद, मुंबई, दिल्ली, पुणे, चेन्नई और बेंगलुरु में प्रमुख स्थानों पर पहले से ही परिचालन में है। आने वाले कुछ सप्ताह में इसे और जिलों में लाया जाएगा।
ये प्रोडक्ट्स होंगे डिलीवर
बोल्ट (Bolt) उपभोक्ता के दो किलोमीटर के दायरे में चुनिंदा रेस्तराओं से त्वरित फूड डिलीवरी सर्विस प्रदान करता है। स्विगी ने कहा, “आने वाले हफ्तों में यह सेवा और क्षेत्रों में भी लाई जाएगी।”
बोल्ट के तहत बर्गर, गर्म पेय पदार्थ, ठंडे पेय पदार्थ, नाश्ते के सामान और बिरयानी जैसे लोकप्रिय व्यंजन पेश किए जाते हैं, जिन्हें बनाने में कम-से-कम समय लगता है। स्विगी ने कहा कि यह आइसक्रीम, मिठाई और स्नैक्स जैसे पैकिंग के लिए तैयार व्यंजनों पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।