On This Day in History 7 October: 7 अक्टूबर (7 october ka itihas) का इतिहास अंतरिक्ष विज्ञान की दृष्टि से बेहद खास है. 7 अक्टूबर 1959 को रुसी लूनर मिशन ‘लूना -3’ ने चांद की पहली दुर्लभ तस्वीर भेजी थी. ये वो तस्वीर थी जिसमे चांद के उस भाग को देखा गया था जो आमतौर पर धरती से दिखाई नहीं पड़ता. चांद के इस भाग को ‘डार्क साइड ऑफ द मून’ (‘Dark Side of the Moon’) भी कहा जाता है.
आज के इतिहास (aaj ka itihas) का दूसरा अंश 10 वें सिख गुरु, गुरु गोविन्द सिंह से जुड़ा हुआ है. 7 अक्टूबर 1708 को गुरु गोबिंद सिंह (Guru govind singh) ने महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित श्री हुजूर साहिब में अपने प्राणों का त्याग किया था. सिख धर्म में आज के दिन को ‘शहीदी दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.
आज के इतिहास का तीसरा अंश महान संत मदर टेरेसा के नाम दर्ज है. मदर टेरेसा (mother Teresa) ने 7 अक्टूबर 1950 को ‘मिशनरीज ऑफ चैरिटी’ (‘Missionaries of Charity’) की स्थापना की. ये एक रोमन कैथोलिक स्वयंसेवी धार्मिक संगठन था. ये संगठन आज भी दुनिया के 120 देशों के अलग- अलग शहरों में मानव जाती के उत्थान कार्य में संलग्न हैं. गरीबों और असहाय लोगों की सेवा ही इस इस संगठन का मुख्य उद्देश्य है.
देश- दुनिया में 7 अक्टूबर का इतिहास
1586- मुगल सेना ने कश्मीर में प्रवेश किया था.
1702- मार्लबोरो के नेतृत्व में ब्रिटिश और डच सैनिकों पर कब्जा किया गया था.
1708- गुरु गोबिंद सिंह का निधन हुआ था.
1840- विल्म द्वितीय नीदरलैंड के राजा बने थे.
1886- न्यूयॉर्क के लिबर्टी आइलैंड पर खड़ी ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ का लोकार्पण.
1919- गांधीजी की ‘नवजीवन’ पत्रिका प्रकाशित.
1952- चंडीगढ़ पंजाब की राजधानी बनी थी.
1952- रूसी राजनेता, रूस के चौथे राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जन्म हुआ था.
1950- मदर टेरेसा ने कोलकाता में मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना की थी।
1959- सोवियत संघ के अंतरिक्ष यान लूनर-3 द्वारा चंद्रमा के छिपे हिस्से की तस्वीर ली.
1978- भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जहीर खान का जन्म हुआ था.
1979- भारतीय मॉडल, अभिनेत्री एवं मिस वर्ल्ड युक्ता मुखी का जन्म.
1992- भारत में त्वरित कार्यवाइ बल का गठन किया गया था.
1997- सूर्य बहादुर थापा द्वारा नेपाल के नये प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण, भारत और रूस सुरक्षा सहयोग 2010 तक बढ़ाने के लिए सहमत.
2000- जापान में मानव क्लोनिंग दंडनीय अपराध घोषित किया गया था.
2001- आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका का ऑपरेशन ‘एड्योरिंग फ्रीडम’ शुरू.
2003- पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने कट्टरपंथियों के खिलाफ अभियान जारी रखने की घोषणा की.
2004- जर्मनी ने सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी का समर्थन किया था.
2008- फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास चार दिन की राजकीया यात्रा पर भारत पहुंचे थे.
2014- नीली रोशनी उत्सर्जक डायोड बनाने के लिए हिरोशी अमानो, इसामु अकासाकी और शुजी नाकामुरा को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला.