#राष्ट्रीय

Live Election Results 2024 Live: रुझानों में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार; बडगाम से जीते उमर अब्दुल्ला

Advertisement Carousel

 



दिल्ली। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में हरियाणा में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। इस तरह हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक लगने की उम्मीद बन गई है। वहीं जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन आगे चल रहा है। दोनों राज्यों के चुनाव नतीजों पर इसलिए भी नजर है क्योंकि ये नतीजे आगामी राज्यों के चुनाव पर भी असर डाल सकते हैं। जम्मू कश्मीर में 90 सीटों के लिए तीन फेज में वोटिंग हुई थी। वहीं हरियाणा में सिर्फ एक फेज यानी 5 अक्तूबर को मतदान हुआ था।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी बोले- जमीनी सच्चाई अलग है
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘मैंने सबसे कहा कि जमीनी सच्चाई कुछ अलग है। जो लोग टी.वी चैनलों या लिविंग रूम में बैठकर बातें कर रहे हैं उनकी बातों से जमीनी हकीकत मेल नहीं खाती। हरियाणा के अन्य क्षेत्रों में मैंने ऐसा सैलाब देखा कि अन्य लोगों की बातों से मैं कंफ्यूज्ड हो जाता था। अभी रुझान आ रहा है, मैं अभी तो कुछ नहीं कहना चाहता हूं, लेकिन हमें ऐसे नतीजे की रुपरेखा पहले से ही दिखाई दे रही थी। अब यह साफ हो गया है कि जनता काम करने वालों, सच्चाई के साथ चलने वालों के साथ चलने के लिए तैयार है।’

‘हरियाणा में जनता ने राहुल गांधी की मोहब्बत की तथाकथित दुकान बंद की’
Haryana Election Result 2024: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने हरियाणा चुनाव नतीजों पर कहा, ‘सुबह 8.30-9 बजे पवन खेड़ा जलेबियां बांट रहे थे। 11-11.30 आते-आते इनके(कांग्रेस) प्रवक्ता चुनाव आयोग को गरियाने लगे। 12 बजे आते-आते जयराम रमेश देश की संस्था पर सवाल उठाने लगे और 2 बजे आते-आते देश की जनता के विवेक पर भी सवाल उठाने का काम कांग्रेस पार्टी जरूर करेगी। चाहें हरियाणा हो या जम्मू-कश्मीर, जनता ने कांग्रेस पार्टी को एक संदेश साफ-साफ दे दिया है कि पहलवान, जवान, नौजवान और किसान सभी पीएम मोदी का सम्मान करते हैं और राहुल गांधी की नफरत की दुकान है और इसलिए हरियाणा में जनता ने राहुल गांधी की मोहब्बत की तथाकथित दुकान को बंद कर दिया। पीएम मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में हमारी तीसरी बार सरकार बन रही है। ये ऐतिहासिक विजय है।’