बिजनेस न्यूज़। त्योहारों की शुरुआत के साथ ही सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले सप्ताह जहां सोने के दाम लगातार बढ़ रहे थे, वहीं अब अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में और त्योहारों के करीब कीमतों में गिरावट आई है। खासकर चांदी के भाव में 2000 रुपये तक की कमी हुई है।
सोने और चांदी के ताजा भाव:
22 कैरेट सोना: 71,000 रुपये से घटकर 70,300 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना: 77,450 रुपये से घटकर 76,690 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी: 96,000 रुपये से घटकर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम
मुख्य महानगरों में सोने-चांदी की कीमतें:
दिल्ली:
22 कैरेट सोना: 71,150 रुपये
24 कैरेट सोना: 76,690 रुपये
चांदी: 94,000 रुपये
मुंबई, कोलकाता, चेन्नई:
22 कैरेट सोना: 70,300 रुपये
24 कैरेट सोना: 76,690 रुपये
चांदी (चेन्नई): 1,00,000 रुपये
चांदी (मुंबई, कोलकाता): 94,000 रुपये
त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की खरीदारी करने से पहले इन घटते हुए रेट्स का जरूर ध्यान रखें।