Close

CG Transfer : अमित तुकाराम कांबले बने डीआईजी कांकेर, सुकमा एसपी निखिल राखेचा संभालेंगे गरियाबंद की जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने गरियाबंद के एसएसपी अमित तुकाराम कांबले को कांकेर का डीआईजी नियुक्त किया है। उनकी जगह भारतीय पुलिस सेवा के 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी निखिल राखेचा को गरियाबंद का नया एसपी बनाया गया है। गृह (पुलिस) विभाग ने इसका आदेश जारी किया है।

बता दें कि 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित कांबले डीआईजी प्रमोशन के बाद भी गरियाबंद जिले का प्रभार संभाल रहे थे। वहीं निखिल राखेचा सुकमा एसपी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

scroll to top