#प्रदेश

छत्तीसगढ़ के कबड्डी खिलाड़ी की मौत, ओडिशा में मैच के दौरान बिगड़ी थी तबियत

Advertisement Carousel

भुवनेश्वर। ओडिशा के नुआपड़ा जिले के कोमाना इलाके में आज एक मैच के दौरान बीमार पड़ने के बाद छत्तीसगढ़ के एक कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई। यह घटना सुबह कोमाना पुलिस सीमा के अंतर्गत ताराबोड़ा गांव में हुई।



मृतक की पहचान छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के दुदुमचुआ गांव के खगेश्वर राठिया (26) के रूप में हुई है। खगेश्वर और कुछ अन्य लोग कबड्डी मैच के लिए ताराबोड़ा आए थे। मैच के दौरान उन्हें अचानक कुछ स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं हुईं।

अन्य खिलाड़ियों और ग्रामीणों ने खगेश्वर को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बाद में उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें नुआपड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में स्थानांतरित कर दिया गया। हालांकि, डीएचएच के डॉक्टरों ने खगेश्वर को मृत घोषित कर दिया।