धमतरी। सिहावा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोहिनपारा गट्टासिल्ली, प्राथमिक शाला भवन के लिए अतिरिक्त कक्ष भवन का लोकार्पण क्षेत्र की विधायक अंबिका मरकाम ने की इस भी उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए पर्याप्त संसाधन की भी आवश्यकता होती है जिसे पूरा करने के लिए हम तत्पर के साथ कार्य कर रहे हैं सर्व सुविधा युक्त भवन होने से पढ़ाई के क्षेत्र में प्रगति होगी.
जिसके लिए आज हम प्राथमिक शाला भवन में अतिरिक्त कक्षा का निर्माण कार्य का लोकर्पण कर रहे हैं निश्चित तौर पर बच्चों के बैठक व्यवस्था के लिए अतिरिक्त भवन निर्माण के हो जाने से किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा वही कार्यक्रम के अध्यक्षता के रूप में प्रेम सिंह सलाम सरपंच ग्राम पंचायत कोहिनपारा, विशेष अतिथि के रूप में राम प्रसाद मरकाम संरक्षण गोंडवाना समाज तहसील नगरी, भानेन्द्र ठाकुर उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमिटि धमतरी, कीर्ति मरकाम जनपद सदस्य नगरी, ठाकुर शिवसिंह परिहार, कमेश मिश्रा, बिरजू राम कुंजम रामभरोस मरकाम लखन राम मरकाम, प्रेम सिंह नेताम, जसवंत वट्टी सुना राम सलाम,देवकुमार मरकाम, फगनी बाई, एवं शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं व ग्रामीण जनों की उपस्थिति में लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।