Close

डीएमएफ राशि घोटाला : ED ने असिस्टेंट कमिश्नर रह चुकी माया वॉरियर को किया गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ डीएमएफ राशि घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने माया वॉरियर को गिरफ्तार कर लिया है। कोरबा में वॉरियर आदिवासी विकास विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर रह चुकी हैं। ED ने उन्हें रायपुर के विशेष न्यायलय में पेश किया था और रिमांड की मांग की थी जिस पर न्यायालय द्वारा 7 दिन के लिए 23 अक्टूबर तक कस्टोडियल रिमांड पर लिया गया है।

आपको बता दें कि वर्ष 2022 में डीएमएफ राशि के घोटाले को लेकर भिलाई स्थित जुनवानी के चौहान टाउन में दबिश दी थी। माया वारियर घर पर टीम ने जाँच की थी। वर्तमान में वो कोरबा जिले में परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास के पद पर पदस्थ थी। इसके पहले दुर्ग जिले में आदिम जाती कल्याण विभाग में सहायक संचालक थीं। जानकारी अनुसार कोरबा में कलेक्टर रानू साहू की पदस्थापना के दौरान माया वारियर का तबादला वहां हुआ और तब से वो इसी जिले में पदस्थ थीं।

scroll to top