कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का पर्व मनाया जाता है, इस बार यह शुभ तिथि 20 अक्टूबर दिन रविवार को है। करवा चौथ के दिन सुहागन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं। महिलाएं इस दिन सोलह श्रृंगार करके भगवान शिव, माता पार्वती, करवा माता, भगवान गणेश और चंद्रमा चंद्र देव का पूजन किया जाता है। इस दिन महिलाएं करवा चौथ के व्रत के सभी नियमों का पालन करती हैं और करवा माता से पति और परिवार की खुशी व तरक्की की कामना करती हैं।
कब है करवा चौथ ?
चतुर्थी तिथि का प्रारंभ – 20 अक्टूबर, सुबह रविवार 6 बजकर 46 मिनट से
चतुर्थी तिथि का समापन – 21 अक्टूबर, सोमवार सुबह 4 बजकर 18 मिनट तक
करवा चौथ का पर्व इसलिए 20 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को मनाया जाएगा।
करवा चौथा मुहूर्त
करवा चौथ की पूजा का मुहूर्त शाम 5 बजकर 46 मिनट से 7 बजकर 2 मिनट तक है। इसके लिए आपको केवल 1 घंटा 16 मिनट का समय मिलेगा।