Close

आज का इतिहास 28 अक्टूबर : आज बिल गेट्स का जन्मदिन,1886 में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का हुआ था लोकार्पण

History Of The Day: आज के इतिहास का पहला हिस्सा जुड़ा है न्यूयॉर्क के ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ से. आज यानि 28 अक्टूबर साल 1886 में तत्‍कालीन अमेरिकी राष्‍ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड ने लोकार्पण किया था. इसे फ्रांस में बनाया गया था और जुलाई 1884 को पूरी तरह बनकर तैयार हुई थी. ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’ अमेरिका और फ्रांस के बीच दोस्‍ती का प्रतीक रहा है. फ्रांस में इसे बनाने की शुरुआत 1876 में हुई थी. करीब 8 बाद यह बनकर तैयार हुई थी. इसमें कई तरह की धातुओं का प्रयोग किया गया. इसमें लगे कॉपर का वजन 31 टन और स्‍टील का वजन 125 टन है. इसके अलावा इसके दूसरे हिस्‍सों का वजन अलग है.

इतिहास के दूर हिस्से में आज बात करते हैं दुनिया की सबसे बड़ी पर्सनल कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की आज यानि 28 अक्टूबर साल 1955 में बिल गेट्स का जन्म हुआ था. बिल गेट्स का पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स है.13 साल की उम्र में पहला सॉफ्टवेयर प्रोग्राम लिखने वाले गेट्स की गिनती दुनिया के अमीरों में होती है.

और अब इतिहास के तीसरे हिस्से में बात करते हैं पोलियो का पहला सेफ वैक्सीन बनाने वाले अमेरिकी फिजीशियन और मेडिकल रिसर्चर जोनास साल्क की. आज यानि 28 अक्टूबर साल 1914 में जोनास साल्क का जन्म हुआ था. अमेरिकन मेडिकल रिसर्चर जोनास साल्क ने पोलियो की वैक्सीन बनाई थी. लेकिन उन्होंने अपनी इस खोज का पेटेंट नहीं करवाने का निर्णय लिया, ताकि आम लोगों को यह उपलब्ध हो सके. पैटेंट कराने से उन्हें करोड़ों रुपए का फायदा हो सकता था, मगर उन्होंने इंसानियत को प्राथमिकता दी. डॉ. साक का यह योगदान अतुलनीय है।

इतिहास में आज के दिन को इन घटनाओं के लिए भी याद किया जाता हैः
1492: क्रिस्टोफर कोलम्बस ने क्यूबा के पूर्वी तट की खोज की, जिसके बाद स्पेन की सेनाएं इस क्षेत्र में पहुंची थीं.
1627ः अकबर के बेटे जहांगीर का निधन हुआ.
1851ः बंगाल मे ब्रिटिश इंडियन एसोसिएशन की स्थापना हुई.
1863ः जिनेवा में कॉन्फ्रेंस के तहत इंटरनेशनल रेडक्रॉस कमेटी का गठन हुआ.
1867: स्वामी विवेकानंद की शिष्या सिस्टर निवेदिता का आयरलैंड में जन्म हुआ.
1891: जापान में 1891 को आए भूकंप से 7300 लोगों की मौत.
1913: जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की स्थापना हुई.
1918: ऑस्ट्रिया और हंगरी के अलग होने के बाद चेकोस्लोवाकिया स्वतंत्र हुआ.
1922ः इटली में रोम मार्च के जरिए फासिस्ट शक्तियों ने सत्ता पर अधिकार किया और मुसोलनी प्रधानमंत्री बना.
1929: अमेरिकी शेयर बाजार वॉल स्ट्रीट धराशायी हुआ। बाजार 24% तक गिर गया। इसे अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट कहा जाता है.
1967: अमेरिकी एक्ट्रेस जुलिया रॉबर्ट्स का जन्म। 1990 के दशक में हॉलीवुड की हाईएस्ट-पेड एक्ट्रेस.
1971: ग्रेट ब्रिटेन ने अपना पहला अर्थ सैटेलाइट प्रॉस्पेरो लॉन्च किया.
2004ः बीजिंग में 4000 वर्ष पुराने मकबरों का पता चला.
2005: चेकोस्लोवाकिया ने अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की.
2007: अर्जेंटीना ने क्रिस्टीना फर्नांडीज डी क्रिचनर को देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुना.
2009ः पाकिस्तान के पेशावर में बम धमाके से 117 मरे, 213 घायल.
2017: स्पेन में कैटालोनिया की संसद ने स्वतंत्र क्षेत्र घोषित करने के पक्ष में वोटिंग की.

 

scroll to top