Close

अवैध शराब पर पुलिस कर रही कार्रवाई,आबकारी विभाग बना मुकदर्शक,विभाग के कार्यप्रणाली से आम जनता में रोष

गरियाबंद । जिले में इन दिनों आबकारी विभाग के कार्यो को पुलिस विभाग करते नजर आ रहे हैं । आये दिन पुलिस विभाग द्वारा अवैध शराब पर कार्रवाई पर कार्रवाई जारी है और सफलता पर सफलता भी मिल रहा है वहीं आबकारी विभाग जिले में मुकदर्शक बना बैठा है और कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ रहे है । लोगों ने बताया अभी दीपावली पर राजिम छुरा गरियाबंद और देवभोग क्षेत्रों में खुब अवैध शराब गांव गांव में बिका और बिक भी रहा है लेकिन आबकारी विभाग गहरी नींद में सो रहे है । लोगों ने कहा दीपावली के पहले से आबकारी विभाग के सभी स्टाफ गायब हो गए थे आबकारी नियंत्रण कक्ष में ताला रहा जिसके चलते दीपावली में अवैध शराब बिक्री धड़ल्ले से जारी रहा ।

लोगों ने कहा जिले के राजिम गरियाबंद और देवभोग क्षेत्रों में अवैध शराब धरपकड़ को लेकर पुलिस विभाग हमेशा सक्रिय रहता है लेकिन आबकारी विभाग की क्या मजबूरी है जो हमेशा निष्क्रियता देखने को मिलता है। आये दिन पुलिस शराब को लेकर कार्रवाई पर कार्रवाई करते नजर आते है जो काम आबकारी विभाग को करना चाहिए वह पुलिस विभाग करता है । लोगों ने ये भी आरोप लगाया कि आबकारी विभाग में बैठे अधिकारी कर्मचारी अपने अपने मुख्यालय से हमेशा नदारत रहते है ।

आबकारी विभाग के कार्य प्रणाली को लेकर जिले में तरह तरह के सवाल भी अब उठाना चालू हो गया है । राजिम से लेकर देवभोग तक बिक रहे अवैध शराब को पकड़ने में आखिर कार आबकारी विभाग क्यों दिलचस्पी नहीं दिखाते क्यों कार्रवाई नहीं करते । लोगों ने कहा देवभोग क्षेत्रों में तो उड़ीसा राज्य का शराब लाकर गांव गांव मे शराब कोचिया खुलेआम अवैध शराब का बिक्री करते हैं लेकिन आबकारी विभाग मुंह ताकते बस देखा करते हैं । आबकारी विभाग की अवैध शराब पर कार्रवाई नहीं होते देख कलेक्टर को भी अवैध शराब पर कार्रवाई करने अब समिति बनना पड़ गया।

scroll to top