इंटरनेशनल न्यूज़। दुनिया की पहली विश्व सुंदरी बनीं स्वीडन की मॉडल किकी हाकनसन अब इस दुनिया में नहीं रही। किकी का 95 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत की खबर सामने आते ही फैंस का दिल टूट गया है और मनोरंजन जगत के सितारे सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं।
किकी हाकनसन के निधन की खबर मिस वर्ल्ड के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर दी गई है। पोस्ट के मुताबिक- बीते 4 नवंबर को कैलिफॉर्निया स्थित अपने आवास पर किकी ने 95 साल की उम्र में आखिरी सांस ली और दुनिया छोड़ दी है। उनके बेटे क्रिस एंडरसन जूलिया मोर्ले को भेजे एक एक नोट में लिखा- मेरी मां वास्तविक, दयालु, प्यार करने वालीं एक मजेदार इंसान थीं। उनमें हास्य और बुद्धि का शानदार मेल और समझ देखने को मिलती थी। इसके अलावा वह एक बड़े दिल भी रखती थीं।
किकी हाकनसन को ऐतिहासिक मॉडलिंग करियर के लिए हमेशा याद किया जाएगा। 1951 में उन्होंने लंदन में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम किया था। वहीं, इसी साल किकी को मिस स्वीडन भी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था और मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में एक नई क्रांति का उदय हुआ। खास बात ये थी कि वह पहली ऐसी मॉडल रहीं, जिन्होंने बिकिनी में विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम किया था।