आज का इतिहास 9 नवंबर : आज ही के दिन कैसे बना उत्तराखंड भारत का 27वां राज्य, जानें इतिहास
 
                                On This Day in History 9 Nov: 9 नवंबर की तारीख (Aaj ka itihas) को इतिहास के पन्नों में ‘उत्तराखंड दिवस’ के रूप में याद किया जाता है. आज ही के दिन (9 november ka itihas) साल 2000 में उत्तर प्रदेश से उसके पहाड़ी हिस्से को अलग कर भारत का 27वां राज्य उत्तरांचल बनाया गया था. साल 2000 से 2006 तक इसे उत्तरांचल के नाम से ही जाना गया लेकिन बाद में जनवरी साल 2007 में दोबारा इसका नाम बदलकर उत्तराखंड (Uttarakhand divas) कर दिया गया. बता दें उत्तराखंड की मांग के लिए लम्बे समय से आंदोलन चल रहा था.
इसी के साथ आज के इतिहास दूसरा अंश ‘उर्दू’ भाषा के प्रचार-प्रसार से जुड़ा हुआ है. 9 नवंबर की तारीख को विश्व भर में ‘उर्दू दिवस’ (‘Urdu Day’) के रूप में मनाया जाता है. बता दें ‘उर्दू’ एक इंडो-आर्यन भाषा है. जो मुख्य रूप से दक्षिण एशिया में बोली जाती है. भारत के संविधान के आठवीं अनुसूची में इसका स्थान है. हर साल 9 नवंबर को ‘उर्दू दिवस’ सर मुहम्मद इकबाल की जयंती के रूप में मनाया जाता है.
आज के इतिहास का तीसरा और आखिरी अंश महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein) से जुड़ा हुआ है. 9 नवंबर साल 1922 को आज ही के दिन आइंस्टीन को भौतिकी के नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. अल्बर्ट आइंस्टीन को ये पुरस्कार प्रकाश विद्युत प्रभाव (फोटो इलेक्टिक इफेक्ट) की खोज के लिए दिया गया था.
देश-दुनिया में 9 नवंबर का इतिहास
1580: स्पेन की सेना ने आयरलैंड पर हमला किया.
1937: जापानी सेना ने चीन के शंघाई शहर पर कब्जा किया.
1949: कोस्टारिका में संविधान को अंगीकार किया गया.
1953: कंबोडिया को फ्रांस से आजादी मिली.
1985: कारपोव को हराकर सोवियत रूस के 22 वर्षीय गैरी कास्पारोव दुनिया के सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैम्पियन बने.
1989: ब्रिटेन में मृत्युदंड की सजा पर पूरी तरह से रोक लगाई गई.
 
        




