रायपुर। दशकों के भाजपा का गढ़ रहे रायपुर दक्षिण विधानसभा को आकाश शर्मा के जरिए कांग्रेस भेदने का प्रयास कर रही है. क्या कांग्रेस की कवायद सफल साबित होगी, इसका फैसला आज क्षेत्र की पौने तीन लाख मतदाता अपने मताधिकार के जरिए कर रहे हैं.
रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने सुबह-सुबह अपने परिवार के साथ सुंदर नगर स्थित पंडित सुंदर लाल शर्मा स्कूल में मतदान किया. इसके पहले आकाश शर्मा ने मंदिर में हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया था.
क्षेत्र के मतदान केंद्रों में सूरज निकलने से पहले ही मतदान कर्मियों की हलचल शुरू हो चुकी थी, लेकिन वास्तविक कार्रवाई सुबह 7 बजे से शुरू हुई, जब मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करना शुरू किया. आंकड़ों में बात करें तो क्षेत्र की 2 लाख 71 हजार 169 मतदाता, जिनमें 1 लाख 33 हजार 800 पुरुष और 1 लाख 37 हजार 317 महिला मतदाताओं के साथ 52 तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
चुनाव पर राजनीतिक दल के नेता-कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पुलिस प्रशासन की भी नजरें लगी हुई है. राजनीतिक दल, जहां अपने पोलिंग एजेंट के जरिए मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए मौजूद रहेंगे. वहीं दूसरी ओर मतदान केंद्रों में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए 1532 पुलिस कर्मी मतदान केंद्रों में निगरानी से लेकर मतदान सामग्री को सुरक्षित सेजबहार स्थित स्ट्रांग रूम (शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज) तक पहुंचाने में जिम्मेदारी निभाएंगे.