Close

राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी प्रफुल्ल ठाकुर और विजय पांडे को आईपीएस अवार्ड

रायपुर। राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी प्रफुल्ल ठाकुर और विजय पांडे को केंद्र सरकार ने आईपीएस अवार्ड दिया है।प्रफुल्ल ठाकुर को 2022 की वैकेंसी और विजय पांडे को 2023 की वैकेंसी के आधार पर छत्तीसगढ़ कैडर के तहत आईपीएस अधिकारी घोषित कर दिया गया है। दोनों अधिकारियों को अभी बैच नहीं मिला है। संभावना है कि प्रफुल्ल ठाकुर को 2014 या 2015 बैच मिलेगा। विजय पांडे को 2016 बैच मिल सकता है।
प्रफुल्ल ठाकुर ने राज्य पुलिस सेवा के 1998 तथा विजय पांडेय ने राज्य पुलिस सेवा के 2000 के अधिकारी रहे हैं ।

प्रफुल्ल ठाकुर वरिष्ठ प्रवर श्रेणी के आधार पर राज्य पुलिस सेवा के अफसर रहते हुए महासमुंद, धमतरी, राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक पदस्थ रह चुके हैं। प्रफुल्ल ठाकुर अभी माना बटालियन में सेनानी और विजय पांडेय एसटीएफ में एसपी हैं। राज्य से भेजी गई अनुशंसा में एक और सीनियर अफसर राजेंद्र प्रसाद  का भी नाम था। अभी उन्हें आईपीएस नहीं दिया गया है। भारत सरकार में गृह मंत्रालय के अवर सचिव संजीव कुमार के दस्तखत से से 13 नवंबर को जारी इस नोटिफिकेशन में दोनों अफसरों को राज्य पुलिस सेवा से भारतीय पुलिस सेवा में शामिल करते हुए दोनों को नियमानुसार छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक आईपीएस बनाए गए प्रफुल्ल ठाकुर और विजय पांडेय अभी एक साल के प्रोबेशन पीरियड में रहेंगे।

scroll to top