Close

रविवि के अर्थशास्त्र अध्ययनशाला के प्राध्यापक और स्टूडेंट्स ने कोटा के मातृ छाया बाल आश्रम के बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

रायपुर। बाल दिवस के अवसर पर अर्थशास्त्र अध्ययनशाला पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के प्राध्यापकगण एवं छात्र छात्राओं ने कोटा स्थित सेवा भारती मातृ छाया बाल आश्रम के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया। बाल आश्रम में 23 बच्चे रहते है, जिनमें से एक वर्ष से कम के चौदह बच्चे तथा एक वर्ष से छः वर्ष के नौ बच्चे रहते है। इस दौरान प्राध्यापकगण एवं छात्र छात्राएं बाल आश्रम के बच्चों से रूबरू हुए। बाल आश्रम के छोटे छोटे बच्चे अध्ययनशाला के बच्चों के साथ खेल खेले। इस अवसर पर अर्थशास्त्र अध्ययनशाला के द्वारा बाल आश्रम के सभी बच्चों को उपहार दिए गए।
इस अवसर पर अर्थशास्त्र अध्ययनशाला के विभागाध्यक्ष प्रो.रविन्द्र ब्रह्मे, प्रो. बी.एल.सोनकर,डॉ.अर्चना सेठी,डॉ सुनील कुमेटी एवं विभागीय साहित्यिक क्लब की समन्वयक डॉ प्रगति कृष्णन,सी के वर्मा व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

scroll to top