Maharashtra Assembly Election : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। इन चुनाव में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है तो विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) को सत्ता में वापसी की उम्मीद है। सभी 288 विधानसभा सीट पर मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।
महाराष्ट्र में वोटिंग की धीमी रफ्तार
महाराष्ट्र में मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही। दोपहर 1 बजे तक यहां सिर्फ 32.18 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा गढ़चिरौली में 50.89 फीसदी मतदान हुआ। दूसरी तरफ वोटिंग में मुंबई सिटी काफी पीछे रहा। यहां अब तक 27.73 फीसदी वोटिंग हुई।
चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग ने जब्त किए 60 लाख रुपये
चुनाव आयोग के एक उड़न दस्ते ने बुधवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के राजुरा निर्वाचन क्षेत्र में 60 लाख रुपये जब्त किए। एक अधिकारी ने बताया कि जहां विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, वहां चुनाव अधिकारियों ने गडचंदूर में एक घर पर छापा मारा और नकदी और कुछ अभियान सामग्री जब्त की। राजुरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के देवराव भोंगले और कांग्रेस के उम्मीदवार सुभाष धोटे सहित कुल 17 उम्मीदवार मैदान में हैं। अधिकारी ने कहा कि आयकर अधिकारियों को भी जब्ती के बारे में सूचित कर दिया गया है। महाराष्ट्र के सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव बुधवार को एक ही चरण में हो रहे हैं।
नासिक में दो उम्मीदवारों के बीच हुई बहस
महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार को वोटिंग के दौरान शिवसेना के उम्मीदवार सुहास कांदे और निर्दलीय प्रत्याशी समीर भुजबल के बीच झड़प हो गई। दोनों के बीच कुछ वोटरों की पहचान को लेकर बहस हुई। इस दौरान पुलिस और चुनाव अधिकारियों की टीम पहुंची और दोनों को दूर किया। इसके बाद स्थिति नियंत्रण में रही और मतदान पर असर नहीं पड़ा।
बताया गया है कि नंदगांव विधानसभा सीट पर यह पूरा मुद्दा कुछ वोटरों की पहचान की पुष्टि न होने को लेकर आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद उठा। हालांकि, दोनों उम्मीदवारों के बीच सिर्फ बहस हुई।
इसके अलावा अभिनेता कार्तिक आर्यन और सुनील शेट्टी भी वोट करने पहुंचे। कार्तिक आर्यन ने वोट डालने के बाद कहा, “कृपया अपना वोट डालें, यह बहुत महत्वपूर्ण है।”
वहीं, अभिनेता और निर्देशक अनुपम खेर ने वोट डालने के बाद कहा, “हर किसी को मतदान करना चाहिए। इससे बड़ा महोत्सव एक आज़ाद देश में कुछ और नहीं होता। इंफ्रास्ट्रक्चर, आसान जीवन बनाने के लिए वोट करें। जो आज मतदान में भाग नहीं लेगें, फिर उन्हें शिकायत करने का कोई हक नहीं है।”
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बॉलीवुड सेलिब्रिटी और कलाकार भी बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। गीतकार गुलजार ने मतदान के बाद कहा कि उम्मीद है कि हमारा आम आदमी बहकेगा नहीं। हमारा आम आदमी सब जानता है और सब पहचानता है और वो किसी के बहकावे में ना आकर उसे ही वोट करेगा जो सही है। गुलजार के साथ उनकी बेटी लेखिका और निर्देशक मेघना गुलजार भी मतदान के लिए पहुंचीं।