Jharkhand Assembly Election 2024 Result: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नीत गठबंधन सरकार की विदाई के बाद नई सरकार बनेगी या वे वापसी करेंगे? इस सवाल का जवाब आज मतगणना के बाद मिल जाएगा। दोपहर होते-होते 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत मिलने की तस्वीर साफ हो जाएगी। जानिए झारखंड के मतगणना केंद्रों से लाइव अपडेट्स
लाइव अपडेट
कांग्रेस नेताओं ने रांची में की बैठक
आधिकारिक चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, JMM के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने राज्य में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है, वर्तमान में 81 में से 51 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। राज्य के लिए कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, राज्य के लिए पार्टी के पर्यवेक्षक तारिक अनवर, मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कृष्णा अल्लावुरू और पूर्व राज्य कांग्रेस प्रमुख राजेश ठाकुर ने मतगणना जारी रहने के दौरान रांची में बैठक की।
‘रुझान अच्छे आ रहे हैं और मार्जिन लगातार बढ़ता दिख रहा’
पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, “रुझान परिणामों में बदलेंगे। रुझान अच्छे आ रहे हैं और मार्जिन लगातार बढ़ता दिख रहा है… चाहे किसानों के कर्ज माफ करने की बात हो या 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की, उसका परिणाम दिखाई दे रहा है… भाजपा ने बार-बार ऐसी राजनीति करने की कोशिश की है, जब जरूरत पड़ी तो मुख्यमंत्री को जेल भेजकर सरकार का बहुमत लूटने की कोशिश की। हमने भाजपा द्वारा किए गए सभी प्रयासों को खत्म करने का काम किया है। अगर भविष्य में भी कोई ऐसी कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।”
इंडिया गठबंधन 46 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के शुरुआती रुझान के अनुसार- महागठबंधन 46 सीटों (जेएमएम 27, कांग्रेस 11, राजद 6, सीपीआई (एमएल) (एल) 2) पर आगे चल रहा है। एनडीए 25 सीटों (बीजेपी 23, एजेएसयूपी 1, जेडीयू 1) पर आगे है। जेएलकेएम 1 पर आगे चल रही है। अन्य और निर्दलीय 1 पर आगे है।
जनता को टुकड़े-टुकड़े गैंग वाली पार्टियां नहीं चाहिए: तरुण चुघ
भाजपा नेता तरुण चुघ ने कहा, ‘शुरुआती रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी गठबंधन महाराष्ट्र में 200 का आंकड़ा पार करेगा और झारखंड में बीजेपी गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है। ये जनादेश स्पष्ट है कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब, किसान, युवा, महिलाओं के लिए जो काम उन्होंने शुरू किया है उस पर जनता ने आर्शीवाद दिया है…जनता ने ये भी स्पष्ट किया है कि उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग वाली पार्टियां नहीं चाहिए।’