#प्रदेश

सीएम साय की अध्यक्षता में महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक 26 को

Advertisement Carousel

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक 26 नवंबर को दोपहर 12 बजे मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर में आयोजित की गई है.बैठक में कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिए जाने की संभावना है।



बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है. पांच दिन के सत्र में होने वाली चार बैठकों में सरकार कुछ अहम विधेयक पास करा सकती है, जबकि कई अहम मुद्दों पर विधानसभा सत्र में चर्चा होगी. इस लिहाज से साय कैबिनेट की बैठक में पास कराए जाने वाले विधेयक पर निर्णय ले सकती है.