रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज दोपहर 12 बजे मंत्रालय (महानदी भवन), नवा रायपुर में कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित की जाएगी। इस कैबिनेट बैठक में धान खरीदी की व्यवस्था, बारदाने के संकट, राइस मिलर की मांग समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा और निर्णय लिए जाने की उम्मीद है।
बैठक में आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के एजेंडे पर चर्चा की जाएगी। सरकार इस सत्र में कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पेश कर सकती है, जो राज्य के विकास और प्रशासनिक सुधारों के लिए अहम होंगे।
बड़े मुद्दों पर होगी चर्चा
विशेषज्ञों का मानना है कि इस कैबिनेट बैठक में सरकार के कई रणनीतिक फैसले सामने आ सकते हैं। राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था और विकास योजनाओं के लिहाज से यह बैठक महत्वपूर्ण साबित होगी।