Close

विधायक रोहित साहू ने कार्यकर्ताओं के साथ देखी फ़िल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’: बोले- यह फिल्म इतिहास के भयावह सच को उजागर करने की कोशिश

Advertisement Carousel

 



गरियाबंद | राजिम विधायक रोहित साहू ने भाजपा के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी। यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर बनी है।विद्यायक रोहित साहू ने भाजपा शहर और ग्रामीण के लगभग 150 भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ शनिवार को नया रायपुर के मिराज सिनेमा में द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी। कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारों से हॉल को गुंजा दिया।

फिल्म अतीत के काले पृष्ठ और घटना की सत्यता को सामने लाती है.”- विद्यायक रोहित साहू

विद्यायक रोहित साहू ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है।उन्होंने कहा कि यह फिल्म इतिहास के उस भयावह सत्य को उजागर करने का अत्यंत सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है जिसे निहित स्वार्थ के लिए छुपाने का प्रयास किया गया था। यह फिल्म तात्कालिक सिस्टम की उस सच्चाई को उजागर करती है, जो झूठे नरेटिव फैलाकर सत्य को दबाने का निंदित प्रयास करती थी। फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है।

गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’

श्री साहू ने कहा “फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ इतिहास के काले अध्याय को सामने लाती है. यह फिल्म वर्ष 2002 में गुजरात के गोधरा में हुई घटना की सच्चाई बताती है. फिल्म वास्तविक तथ्यों पर फिल्माई गई है. फिल्म उन 59 कारसेवकों के बलिदान की जानकारी देती है, जिसे उस दौर में गलत बताया गया था.आगे विधायक रोहित साहू ने सीएम साय की तारीफ करते हुए कहा हमारी सरकार ने इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री किया है। मैं दर्शकों से अपील करना चाहता हूं कि पूरे परिवार के साथ फिल्म देखें। नई पीढ़ी को हमारे इतिहास की इस दुखद घटना के बारे में जानना बहुत जरूरी है।

scroll to top