Close

राजेश मूणत ने हीरापुर, अटारी में स्कूल-कालेज के लिए दिलवाया फंड… जरवाय में 10 लाख रुपए से सामुदायिक भवन का भूमिपूजन

 

रायपुर। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा विधायक तथा दिग्गज नेता राजेश मूणत अपने क्षेत्र के वार्डों के स्कूल-कालेजों में सुविधाएं दिलाने का अभियान जारी है। इस बार उन्होंने वीर सावरकर नगर (हीरापुर-जरवाय, अटारी) इलाके के सरकारी स्कूल और कालेज में जरूरत के मुताबिक प्रार्थना शेड और कमरों में सीपेज की मरम्मत तथा कालेज में फेंसिंग समेत सामुदायिक भवन और सीसी रोड के लिए 30 लाख रुपए से ज्यादा का फंड दिलवाया है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने इन सभी कार्यों का भूमिपूजन भी कर दिया। सभी काम बुधवार-गुरुवार तक चालू कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस वार्ड की बड़ी आबादी सरकारी स्कूल-कालेजों पर निर्भर है। वहां अध्ययनरत छात्रों और टीचिंग स्टाफ की शैक्षणिक सुविधाओं से जुड़ी हर जरूरत पूरी की जाएगी। उन्होंने स्कूल मेंटेनेंस और सीसी रोड के लिए सीएम साय तथा डिप्टी सीएम अरुण साव के प्रति आभार व्यक्त किया है।

राजेश मूणत विधायक बनने के बाद से ही अपने क्षेत्र की स्कूलों की स्थिति सुधारने में लगे हैं। उनका विजन सरकारी स्कूलों को इस तरह अपग्रेड करना है कि वहां के बच्चे प्राइवेट स्कूलों जैसी सुविधाएं फील करें। उन्होंने खमतराई से डीडीनगर तक कई स्कूलों में बड़े फंड से ऐसे कार्य करवाए हैं, जिनसे स्कूली छात्रोें को सुविधा हो। इसी कड़ी में मंगलवार को वे हीरापुर, जरवाय और अटारी पहुंचे। हीरापुर हायर सेकेंडरी स्कूल से उन्हें सूचना आई थी कि बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त है तथा बिल्डिंग में कहीं-कहीं सीपेज है। इसके लिए उन्होंने डीएमएफ फंड से राशि स्वीकृत करवाकर काम शुरू करवाया। इसी तरह, अटारी में आत्मानंद अंग्रेजी कालेज की फेंसिंग क्षतिग्रस्त थी, जिसके लिए उन्होंने फंड मंजूर कर काम शुरू करने के निर्देश दिए। अटारी में कंक्रीट सड़कें कम हैं। इस कमी को पूरा करने के लिए उन्होंने वहां की बस्ती में दो-तीन कंक्रीट छोटी सड़कों के लिए सीएम इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से 8 लाख रुपए आवंटित करवाए तथा भूमिपूजन किया। पूर्व मंत्री मूणत ने जरवाय के ठेठवार पारा में सामुदायिक भवन की सौगात देते हुए 10 लाख रुपए का फंड विधायक निधि से जारी किया है।

जनसुविधा के कार्यों के लिए सीधे मिलेंः पूर्व मंत्री

इस मौके पर काफी संख्या में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए राजेश मूणत ने कहा कि सीएम विष्णुदेव साय की सरकार में जनसुविधाओं के लिए फंड की कमी नहीं है। उन्होंने वार्ड के लोगों को आश्वस्त किया कि जनसुविधा से जुड़े सभी कार्यों के लिए वे सीधे संपर्क करें। ऐसी सभी आवश्यकताओं का सर्वे करवाकर उन्हें प्राथमिकता से करवाया जाएगा।

scroll to top