मुंबई। महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेतृत्व करने के लिए निर्वाचित देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को विधानसभा चुनावों को “ऐतिहासिक” करार दिया और चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक हैं तो सुरक्षित हैं” के नारे को दोहराया तथा कहा कि “मोदी है तो मुमकिन है”। फडणवीस के कार्यालय से प्राप्त शपथ ग्रहण समारोह के आधिकारिक निमंत्रण पत्र में कहा गया है कि वह 5 दिसंबर को शाम 5:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में मुंबई के आजाद मैदान में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
भाजपा विधायक दल की बैठक को संबोधित करते हुए भावी मुख्यमंत्री ने बैठक में उपस्थित सभी नेताओं और विधायकों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने सर्वसम्मति से उन्हें महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुना। उन्होंने कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एनडीए नेता रामदास अठावले का भी आभार व्यक्त किया।
धन्यवाद, आप सभी ने सर्वसम्मति से मुझे चुना- फडणवीस
उन्होंने कहा, “मैं विधायक दल के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूं कि आप सभी ने सर्वसम्मति से मुझे चुना। इसके अलावा मैं हमारे केंद्रीय पर्यवेक्षकों रूपाणी जी और निर्मला जी का भी आभार व्यक्त करता हूं।” जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ये ऐतिहासिक चुनाव थे और इन चुनावों ने साबित कर दिया है कि ‘एक हैं तो सुरक्षित हैं’ और ‘मोदी है तो मुमकिन है’।
फडणवीस ने कहा कि हमने हरियाणा के साथ अपनी जीत का सिलसिला फिर से शुरू किया है और अब महाराष्ट्र ने इतना प्रचंड जनादेश दिया है कि मैं महाराष्ट्र के मतदाताओं के सामने पूरी तरह से नतमस्तक हूं। मैं सीएम एकनाथ शिंदे जी और डिप्टी सीएम अजीत पवार के साथ-साथ अठावले जी और हमारे अन्य सहयोगियों को भी धन्यवाद देता हूं। हमारे संविधान ने हमें चुनावी प्रक्रिया दी है जिसे बाबा साहेब अंबेडकर ने लिखा था और अब वह 75 साल की उम्र पूरी कर रहे हैं।
2019 के बाद एक भी विधायक ने BJP नहीं छोड़ी
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी आज की विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद थे। फडणवीस ने इस बात पर गर्व व्यक्त किया कि 2019 के बाद से एक भी विधायक ने भाजपा नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि वे सभी एक साथ रहे और 2022 में सरकार बनाई और अब, उन्होंने हाल ही में संपन्न चुनावों में ऐतिहासिक जनादेश प्राप्त किया है।