Close

हरीश दुहन एसईसीएल के नए सीएमडी के लिए अनुशंसित

बिलासपुर। लोक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएसबी), भारत सरकार द्वारा एसईसीएल के नये चेयरमेन कम मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) हेतु हरीश दुहन के नाम की अनुशंसा की गयी है। श्री दुहन वर्तमान में कोलइण्डिया की अनुषंगी कम्पनी सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड में निदेशक तकनीकी के पद पर कार्यरत हैं।

श्री दुहन को माईनिंग क्षेत्र में 34 वर्षों से अधिक का समृद्ध अनुभव है जिसमें फर्स्ट माईल कनेक्टिविटी परियोजनाओं के कार्यान्वयन, डिजिटाईजेशन तथा सौर परियोजनाओं के विकास का अनुभव शामिल है। श्री दुहन ने नागपुर विश्वविद्यालय से माईनिंग में स्नातक उपाधि अर्जित की तथा उन्होंने वर्ष 1989 में वेस्टर्न कोलफील्ड्स से कोलइण्डिया में अपनी सेवा की शुरूआत की। उन्होंने फर्स्ट क्लास माईन मैनेजर सर्टिफिकेट तथा प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की उपाधि भी अर्जित की है। श्री दुहन कोलइण्डिया की अनुषंगी कम्पनी नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के निगाही परियोजना के एरिया जनरल मैनेजर तथा कारपोरेट प्रोजेक्ट प्लानिंग विभाग के महाप्रबंधक के रूप में भी अपनी सेवाएँ दे चुके हैं। श्री दुहन के एसईसीएल के सीएमडी के पद पर चयनित होने पर एसईसीएल शीर्ष प्रबंधन सहित अधिकारियों-कर्मचारियों ने बधाई दी है ।

 

scroll to top