Close

डागा कॉलेज में आनंद मेला में चटकारेदार व्यंजनों के स्टॉल, स्टूडेंट्स और टीचर्स ने लिए चटकारे

रायपुर। श्रीमती प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय, कचहरी चौक स्थित परिसर में शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत आनंद मेला का आयोजन किया गया।छात्राओं ने विविध व्यंजन, खेल, बड़ी पापड़ और सजावट के सामानों के 29 स्टाल लगाए।

विविध व्यंजनों में छात्राओं ने चाट, गुपचुप, दही गुपचुप, मोमोज, चाइनीस पकोड़ा,पापड़ी चाट, सांभर बड़ा, फ्रूट चाट, मुर्रा भेल, पॉपकॉर्न, कुरकुरे भेल, ढोकला, फरा-चटनी, कपकेक पेस्ट्रीज, कैंडी, चॉकलेट बार, पापड़, आम-पापड़, ऑरेंज कैंडी, खाखरा, फ्रूट कस्टर्ड आदि के स्टाल लगाए।
आनंद मेला का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संगीता घई के कर कमलों द्वारा किया गया, सभी प्राध्यापकों, कर्मचारीयों और छात्राओं ने एक साथ मिलकर आनंद मेला का खूब आनंद लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

scroll to top