Close

Bomb Thread : दिल्ली के तीन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को भेजा गया घर

दिल्ली । दिल्ली में तीन बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। धमकी ई-मेल के जरिए दी गई थी जिसके बाद स्कूलों ने तुरंत एहतियातन बच्चों को घर भेज दिया और पुलिस तथा अग्निशमन विभाग को सूचना दी। धमकी पाने वाले स्कूल दिल्ली के विभिन्न इलाकों में स्थित हैं जिनमें आरके पुरम, पश्चिम विहार और मयूर विहार फेज-1 शामिल हैं।

जिन स्कूलों को धमकी मिली:

: डीपीएस आरकेपुरम
: जीडी गोयनका स्कूल
: मदर मैरी स्कूल

जब इन स्कूलों को बम की धमकी मिली तो स्कूल प्रशासन ने तुरंत सुरक्षा उपायों के तहत बच्चों को उनके घर भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने स्कूलों के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

पहले भी बम धमकी मिल चुकी है:

यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली हो। इस साल 2024 की शुरुआत में भी दिल्ली में कई बार स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिली थीं। 2 फरवरी 2024 को डीपीएस आरकेपुरम के प्रिंसिपल को एक ई-मेल के जरिए धमकी दी गई थी जिसमें स्कूल में बम होने का दावा किया गया था। इसके बाद मई महीने में भी दिल्ली के कई स्कूलों को बम धमकी मिली थी और दिल्ली पुलिस कमिश्नर की ई-मेल आईडी पर भी धमकी भेजी गई थी।

सुरक्षा बढ़ाई गई:

धमकी मिलने के बाद दिल्ली और यूपी पुलिस ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। दिल्ली के स्कूलों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है और जांच चल रही है।

वहीँ इस घटना ने एक बार फिर सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं और यह बताता है कि किस तरह से धमकी देने वाले लोग लोगों में डर फैलाने के लिए ऐसे ई-मेल भेजते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की ऐसी सूचना देने से बचें और अगर उन्हें इस तरह की कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

 

scroll to top