Close

बालाजी विद्या मंदिर में बालाजियंस कला उत्सव में बच्चों ने बिखेरे संस्कृति के रंग

रायपुर। श्री बालाजी विद्या मंदिर सेक्टर 2 देवेंद्र नगर रायपुर में बालाजियंस कला उत्सव 2024 के अंतर्गत माध्यमिक कक्षाओं का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ । परंपरानुसार कार्यक्रम का शुभारंभ दीप कुंजिका प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ । छात्र-छात्राओं ने अपनी कला की छटा को बिखरते हुए नृत्य के विभिन्न रंगों में जैसे – नृत्य , दक्षिण भारतीय , पंजाबी, ढोल बाजे, छत्तीसगढ़ी नृत्य पंथी छात्रों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई।तथा पुराने गानो पर कला उत्सव की यह विशेषता रही कि कक्षा के प्रत्येक छात्रों ने अपनी छिपी प्रतिभा का उत्तम प्रदर्शन किया। जिसे देखकर प्रेक्षक एवं पालक भी अभिभूत हो उठे।

संगीत शिक्षक रजत दत्ता के निर्देशन में छात्रों के मधुर गीतों ने वातावरण को सुरमय बना दिया । कार्यक्रम समारोह में जी स्वामी अध्यक्ष आन्ध्रा एसोसिएशन रायपुर, कोषाध्यक्ष मोहन के नायडू उपाध्यक्ष -1 टी श्रीनिवास रेड्डी कार्यकारिणी के सदस्य एल रूबेश राव, टी. सुरेश कुमार शाला की प्राचार्या डॉ फ्रेनी जय प्रकाश उपप्राचार्या श्रीमती मौसमी भट्टाचार्या छात्र शिक्षक एवं पालकगण उपस्थित थे। अभ्यागत अतिथि पुरंदर मिश्रा विधायक रायपुर उत्तर को श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह दे कर सम्मान किया गया । कार्यक्रम का स्वागत भाषण श्रीमती रिंकू मजूमदार द्वारा दिया गया शाला का वार्षिक रिपोर्ट शाला उप प्राचार्य श्रीमती मौसमी भट्टाचार्य द्वारा पढ़ा गया और कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती शहला अहमद के द्वारा किया गया।कक्षा बारहवीं के छात्रा भूवी गंगवानी तथा दिव्या अग्रवाल ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

scroll to top