Close

अंतर-सीपीएसयू बैडमिंटन टूर्नामेंट पर आरईसी लिमिटेड का कब्ज़ा

 

नोएडा। पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (पीएससीबी), विद्युत मंत्रालय के तत्वावधान और एनटीपीसी लिमिटेड की मेजबानी में 4 से 7 दिसंबर, तक नोएडा स्टेडियम में आयोजित 29वें अंतर-सीपीएसयू बैडमिंटन टूर्नामेंट पर आरईसी लिमिटेड ने कब्ज़ा किया । आरईसी ने तीनों श्रेणियों – टीम इवेंट, एकल और युगल में स्वर्ण पदक जीते। संगठन द्वारा यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने का तीसरा मौका है।

रोमांचक एकल फाइनल में आरईसी के अमित वर्मा ने साथी आरईसी खिलाड़ी विजय बेहरा के खिलाफ तीन सेट के रोमांचक मैच के बाद जीत हासिल की, जिन्होंने रजत पदक हासिल किया। एकल में अमित वर्मा की जीत के साथ ही युगल श्रेणी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जहां उन्होंने विजय बेहरा के साथ मिलकर स्वर्ण पदक जीता।

परिणाम इस प्रकार रहा

टीम इवेंट: स्वर्ण पदक – आरईसी लिमिटेड

एकल:स्वर्ण – अमित वर्मा – अधिकारी (कानून), आरईसी लिमिटेड

रजत – विजय बेहरा – सीएम (इंजीनियरिंग), आरईसी लिमिटेड

युगल:स्वर्ण – अमित वर्मा और विजय बेहरा – आरईसी लिमिटेड

विजय बेहरा और अमित वर्मा के साथ, असीम गुप्ता, प्रबंधक (इंजीनियरिंग), कुंदन लाल, प्रबंधक (इंजीनियरिंग), त्रिवेंद्र कुमार, अधिकारी (कानून), त्रिवेंद्र कुमार, अधिकारी (इंजीनियरिंग), शादाब उस्मानी, अधिकारी (इंजीनियरिंग), सुश्री शिखा उज्जैन, उप प्रबंधक (एफ एंड ए) ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। यह उत्कृष्ट प्रदर्शन आरईसी की खेलों में उत्कृष्टता की विरासत और संगठन के भीतर प्रतिभा और टीम वर्क को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।

scroll to top