Close

कुर्ला में बड़ा हादसा: सरकारी बस ने सड़क पर चलते राहगीरों को कुचला, 3 की मौत, 20 घायल

कुर्ला। मुंबई के कुर्ला इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ। एलबीएस रोड पर एक BEST बस ने बाजार में घुसकर कई लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले गई।

हादसा कैसे हुआ?
BEST बस तेज रफ्तार में बाजार में घुस गई। इस दौरान उसने कई लोगों को कुचल दिया और गाड़ियों को टक्कर मार दी। एक ऑटो रिक्शा पूरी तरह से पिचक गया। हादसे के वक्त बस का ड्राइवर नशे में था।

पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ड्राइवर नशे की हालत में बस चला रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

scroll to top