Close

67 वीं नेशनल शूटिंग के लिए 15 से ट्रायल शुरू

रायपुर। दिल्ली व भोपाल में आयोजित 67 वीं नेशनल चैंपियनशिप कम्पटीशन के लिए शूटर्स का ट्रायल सेशन छत्तीसगढ़ राइफल एसोसिएशन द्वारा 15 से 18 दिसंबर तक शूटिंग रेंज माना में किया जा रहा हैं। इसमें छत्तीसगढ़ के शूटर्स के क़्वालीफाई स्कोर्स के साथ उनका टीम चयन किया जायेगा जो की सीधे दिल्ली व भोपाल में होने वाले नेशनल शूटिंग में भाग ले सकेंगे। बता दे इस ट्रायल टीम का चयन हर साल नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (NRAI) को भेजा जाता हैं।

छत्तीसगढ़ राइफल एसोसिएशन द्वारा इस चार दिवसीय ट्रायल में छत्तीसगढ़ के शूटर्स को आगे बढ़ने का मौका तो मिलेगा ही साथ ही शूटर्स अपने ट्रायल से अपने शूटिंग के स्कोर से कम्पटीशन की बारीकियों को सीखने का भी मौका मिलेगा।

scroll to top