रायपुर। राजधानी में क्रिसमस जलसे हो रहे हैं। श्यामनगर में संडे स्कूल ने क्रिसमस जलसा धूमधाम से किया। इसमौके पर प्रभु यीशु के जन्म से संबंधित नाटक यीशु जन्मा है का मंचन बच्चों ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ डायोसिस की धर्माचार्य द राइट रेव्हरेंड डॉ. सुषमा कुमार थीं। विशेष अतिथि पादरी सुबोध कुमार, पादरी सुनील कुमार पादरी सुशील कुमार व पास्ट्रेट कार्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल अौर पॉल्स कैथेड्रल की सचिव रुचि धर्मराज थीं। एवं कैरोल गायन दल के सभी सम्मानित सदस्यों के उपस्थिति में ख्रीष्ट जन्मोत्सव के नाटक का मंचन किया गया।
इस नाटक के द्वारा बच्चों ने यीशु के जन्म का संदेश जन – जन तक पहुंचाया। मधुर गीतों एवं नृत्य के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी। महिलाओं ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। संचालन एवं नाटक का निर्देशन दीपक राज पीटर ने किया। संडे स्कूल की शिक्षिका मधुरिमा पीटर ने बच्चों को बाइबल के पद एवं मधुर गीत सिखाए। मसीही विकास समिति की अध्यक्षा रीना मसीह सचिव ज्ञानेंद्र मसीह कोषाध्यक्ष इशांत जेम्स एवं समिति के सदस्यों ने विशेष सहयोग किया । बच्चों ने सुंदर तरीके से कैरोल प्रस्तुत किए। बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। डीकन जीवन मसीह दास, डीकन मनशीश केजू, सुरेश मसीह, पास्टोरेट कमेटी के सदस्य सोमरोन केजू डीके दानी व प्रवीण जेम्स, डॉ. रीता चौबे , ईशात जेम्स, अंजलिका पीटर आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। बच्चों को गिरजा जेम्स परिवार की ओर से उपहार दिए गए।
नाटक में भूमिका निभाने वाले पात्र –
पात्र – कलाकार
यूसुफ – सिमरन मसीह
मरियम – आलिया पीटर
इलीशिबा – ज्योतिषी, नायरा पीटर
जकरयाह – अनुग्रह जेम्स
स्वर्गदूत – विनीता मसीह, रिद्धिमा रंजन व रोशनी ध्रुव।
बजाने वाला – एरोन पॉल
सराय का मालिक – अनमोल मसीह व सारा पीटर
नाम लिखने वाला ज्योतिषी – एंजल मसीह
राजा हेरोदेस – आदित्य मसीह
सेनापति – एरिक्सन पॉल
प्रधान याजक – जैक्सन पॉल
गडरिया – याबेश जैकब, सिद्धि यादव व रॉबिंसन रंजन।
0 इन बच्चों ने पद का पाठन किया –
नायरा पीटर, सारा पीटर, अादित्य मसीह, अनमोल मसीह, अनुराग जेम्स, अालिया पीटर, रीद्धिमा रंजन, एरिक्सन पॉल, एरोन पॉल, एंजल मसीह, सिद्धि यादव, जैक्सन पॉल व याबेस जेकब।