गरियाबंद। कलेक्टर एवं जिला प्राधिकारी अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में आज वन विभाग के ऑक्शन हॉल में गरियाबंद जिला अंतर्गत नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही दोपहर 12 बजे से की गई। जिसमें नगर पालिका परिषद गरियाबंद, नगर पंचायत कोपरा, राजिम, फिंगेश्वर और छुरा के 15-15 वार्डाे के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनारक्षित वर्ग तथा प्रवर्गवार महिला आरक्षण के लिए पर्ची निकालकर आरक्षण की कार्यवाही की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर अरविन्द पाण्डेय, नवीन भगत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गोलछा, एसडीएम राजिम विशाल महाराणा, छुरा एसडीएम रामसिंह सोरी, संबंधित तहसीलदार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित जनप्रतिनिधिगण, आम नागरिक एवं मीडिया प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
आरक्षण की कार्यवाई के पूर्व मौजूद राजनैतिक दलों एवं नागरिकों को आरक्षण की प्रक्रिया एवं नियमों के संबंध में जानकारी दी गई। नगर पालिका परिषद गरियाबंद में वार्डाे के आरक्षण के दौरान बताया गया कि यहां कुल 15 वार्ड है। आरक्षण में जनसंख्या के आधार पर अनुसूचित जाति के लिए तीन वार्ड तथा अनुसूचित जनजाति के लिए दो वार्ड आरक्षित है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए कुल दो वार्ड आरक्षित है। आरक्षण के तहत अनुसूचित जाति वर्ग लिए वार्ड क्रमांक 10, 08 और 04 आरक्षित है। लाट द्वारा वार्ड क्रमांक 04 महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुआ। इसी तरह अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड क्रमांक 05 और 07 में से वार्ड नम्बर 7 महिला के लिए तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के 2 वार्डाे 02 और 14 में से वार्ड 14 महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुआ। शेष बचे वार्ड क्रमांक में से लाट द्वारा वार्ड क्रमांक 03 और 09 महिला आरक्षित तथा वार्ड क्रमांक 01, 06 11 , 12 , 13 और 15 अनारक्षित मुक्त रहेगा।