#राष्ट्रीय

वी रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के नए अध्यक्ष, प्रियंक कानूगो और बिद्युत रंजन सारंगी बने सदस्य

Advertisement Carousel

 



नई दिल्ली। पूर्व सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश वी रामसुब्रमण्यम को सोमवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह पद जून 1 को न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) अरुण कुमार मिश्रा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद से खाली था।

एनएचआरसी ने “एक्स” पर पोस्ट करते हुए बताया, “भारत के माननीय राष्ट्रपति ने न्यायमूर्ति वी. रामसुब्रमण्यम (सेवानिवृत्त) को अध्यक्ष के रूप में और प्रियंक कानूगो और डॉ. न्यायमूर्ति बिद्युत रंजन सारंगी (सेवानिवृत्त) को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है।”

प्रियंक कानूगो, जो राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं, एनएचआरसी के दो नए सदस्य में से एक हैं। यह नियुक्ति उस दिन से प्रभावी होगी, जब वी रामसुब्रमण्यम अपना कार्यभार संभालेंगे। प्रियंक कानूगो ने पीटीआई से कहा कि उनके NCPCR अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल में बाल सुरक्षा कानूनों और नाबालिगों के शारीरिक शोषण मामलों पर विशेष ध्यान दिया गया था। अब, एनएचआरसी के सदस्य के रूप में वे अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाने की कोशिश करेंगे।