Close

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती

 

इंटरनेशनल न्यूज़। अमेरिका के 42वें राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को सोमवार को वाशिंगटन के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में बुखार और अन्य स्वास्थ्य परीक्षणों के लिए भर्ती कराया गया। उनके डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ एंजेल यूरेना ने कहा कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है। यूरेना ने बयान में कहा कि पूर्व राष्ट्रपति को जो देखभाल मिल रही है उसके लिए वे आभारी हैं।

बिल क्लिंटन, जिन्होंने जनवरी 1993 से जनवरी 2001 तक अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में दो कार्यकाल पूरे किए पिछले कुछ वर्षों में स्वास्थ्य संबंधी कई चुनौतियों का सामना कर चुके हैं। 2004 में उन्हें बाईपास सर्जरी से गुजरना पड़ा था जब उन्होंने लंबे समय तक सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी। 2005 में उन्हें फेफड़ों से जुड़ी एक समस्या के लिए सर्जरी करानी पड़ी और 2010 में उनकी कोरोनरी आर्टरी में स्टेंट लगाए गए थे।

अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए क्लिंटन ने शाकाहारी आहार को अपनाया जिससे उनका वजन कम हुआ और उनकी फिटनेस में सुधार हुआ। हालांकि 2021 में उन्हें एक संक्रमण के कारण कैलिफोर्निया में छह दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ा। यह संक्रमण यूरिनरी ट्रैक्ट से शुरू होकर ब्लड फ्लो में फैल गया था। उनके सहयोगियों के अनुसार उनकी हालत कभी भी गंभीर नहीं हुई और वे सेप्टिक शॉक की स्थिति में नहीं पहुंचे।

एक डेमोक्रेट नेता के रूप में क्लिंटन ने अपने कार्यकाल के बाद भी राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाई है। हाल ही में उन्होंने शिकागो में आयोजित डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में हिस्सा लिया था और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस की व्हाइट हाउस दावेदारी के लिए प्रचार किया। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार इस बार की अस्पताल में भर्ती को एहतियातन कदम के रूप में देखा जा रहा है। डॉक्टर उनकी स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और अभी तक कोई गंभीर जटिलता सामने नहीं आई है।

बिल क्लिंटन का स्वास्थ्य अक्सर चर्चा का विषय रहा ह, और उनकी उम्र (77 वर्ष) को देखते हुए यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य देखभाल मिलती रहे। उनके प्रवक्ता ने बताया कि क्लिंटन जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है।

scroll to top