Close

गरियाबंद के अटल चौक में मनाया सुशासन दिवस, अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया

Advertisement Carousel

गरियाबंद। भारतीय जनता पार्टी मण्डल गरियाबंद के तत्वाधान में नगर के अटल चौक में सुशासन दिवस मनाया गया. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के ज़िला महामंत्री अनिल चन्द्राकर , पूर्व ज़िला महामंत्री रिखीराम यादव , पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनटेके ने उनकी जीवनी और भाजपा में उनके योगदान की विस्तृत व्याख्या की। मण्डल अध्यक्ष सुमित पारख ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आसिफ़ मेमन ने किया गरियाबंद के अनूप भोंशले , फ़ारूख़ चौधरी , घनश्याम सिन्हा , मिलेश्वरी साहू , आसिफ़ मेमन , बिन्दु सिन्हा , धनंजय नेताम , प्रहलाद ठाकुर , तनू साहू , सरला उईके , प्रकाश यादव , विनोद नेताम , प्रकाश सोनी , सूरज सिन्हा , यश मिश्रा , नमन सेन , सौरभ पांडेय,मण्डल के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



scroll to top