Close

जब-जब धर्म का पतन होता है और अधर्म बढ़ता है, तब प्रभु स्वयं अवतार लेकर धर्म की स्थापना करते हैं : विदुषी चंद्रकला जी

० रामजन्म के दिव्य रहस्यों का हुआ विशद वर्णन,दिव्य संगीतमयी श्री रामकथा के तीसरे दिन का भव्य आयोजन

बलौदा बाजार।स्व. श्री सोनचंद वर्मा स्मृति फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित 7 दिवसीय दिव्य संगीतमयी श्री रामकथा के तीसरे दिन का कार्यक्रम भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। अयोध्याधाम से पधारी सुप्रसिद्ध मानस विदुषी चंद्रकला जी ने प्रभु श्री राम के जन्म प्रसंग और उनके अवतार के गूढ़ रहस्यों पर प्रकाश डाला। कथा सुनने के लिए हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
चंद्रकला जी ने भगवान श्री राम के अवतार के गूढ़ रहस्यों को उजागर करते हुए बताया कि जब-जब धर्म का पतन होता है और अधर्म बढ़ता है, तब प्रभु स्वयं अवतार लेकर धर्म की स्थापना करते हैं। तुलसीदास जी द्वारा लिखित रामचरितमानस के आधार पर उन्होंने प्रभु श्री राम के जन्म के कारणों और उनके बाल लीलाओं का मनोहारी वर्णन किया
कथा में बताया गया कि भगवान श्री राम के अवतार लेने के पांच प्रमुख कारण थे, जिनमें के समकादिक
ऋषियों को श्राप, भक्तों की रक्षा और पृथ्वी पर धर्म की पुनः स्थापना शामिल है।
चंद्रकला जी ने कहा, “प्रभु श्री राम का अवतार धर्म की रक्षा और भक्तों की पीड़ा हरने के लिए हुआ। जब-जब अधर्म बढ़ता है, तब-तब भगवान विविध रूपों में अवतरित होकर संसार को पवित्र करते हैं।”

श्री रामकथा में छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री ने भजन गाकर बांधा समा
“मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे” भजन पर झूम उठे श्रद्धालु

कथा में उपस्थित छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने अपने मधुर स्वर में भजन “मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे” गाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। भजन के दौरान पूरा पंडाल तालियों और “जय श्री राम” के उद्घोष से गूंज उठा। मंत्री जी ने अपनी प्रस्तुति से यह संदेश दिया कि प्रभु श्री राम की कृपा से हर भक्त का जीवन धन्य हो सकता है, चाहे वह किसी भी परिस्थिति में क्यों न हो।

यह आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्री टंकराम वर्मा के मार्गदर्शन और  पुष्पराज टंकराम वर्मा के संयोजन में संपन्न हो रहा है। मंत्री जी और उनके परिवार सहित समस्त बलौदा बाजार क्षेत्रवासी इस पावन आयोजन का आनंद ले रहे हैं।
आयोजन समिति के संयोजक  पुष्पराज टंकराम वर्मा  ने बताया कि शुक्रवार को श्री राम विवाह उत्सव कथा का भव्य वाचन होगा। सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त करें।

scroll to top