Close

दल से भटके हाथी ने गांव में घुसकर जमकर मचा उत्पात, कई घरों में की तोड़फोड़, धान के बोरियों से धान भी किया चट

Advertisement Carousel

रायगढ़। रायगढ़ के होर्रोगुडा और लिबरा गांव में हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। दल से भटके हाथी ने गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाया है. जहां होर्रोगुडा गांव में दो घर में तोड़फोड़ करने के बाद छातासराई गांव में भी 4 घर में नुकसान पहुंचाया है. ग्रामीणों में हाथी के आतंक से ग्रामीणों ने डर में रात गुजारी है.



वहीं घरों को तोड़ने के बाद हाथी लिबरा गांव के धान मंडी में भी पहुंचा. जहां गजराज ने धान के बोरों को भी चट कर दिया, साथ ही मंडी में बड़ा नुकसान पहुंचाया है. घटना लैलूंगा रेंज के धरमजयगढ़ वनमंडल की है. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है.

scroll to top