रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर से तापमान गिरने से ठंड ने फिर से जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क (ड्राय) रहेगा। तापमान में आज से गिरावट देखने को मिलेगी। दो जनवरी तक न्यूनतम तापमान में 6 से 8 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना हैं। रविवार को मनेन्द्रगढ़ भरतपुर जिले में बारिश हुई.सबसे अधिकतम 31.2 डिग्री में दर्ज किया गया. वहीं बलरामपुर एक बार फिर सबसे ज्यादा ठंडा रहा, यहां 12.6 डिग्री दर्ज किया गया है.राजधानी रायपुर में आज अधिकतम तापमान 29 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार, 31 दिसंबर यानी नए साल की शुरुआत में उत्तरी शेत्र में शीतलहर रहने की संभावना है. राजधानी रायपुर में मौसम साफ रहेगा. मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ कोहरे की स्थिति बनी रहती है. ऐसे में वन क्षेत्र में कोहरा छाए रहेगा.