Close

बस्तर बंद : आरक्षण कटौती से नाराज ओबीसी समाज ने माकड़ी में किया चक्काजाम,दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

कांकेर।पिछड़ा वर्ग समाज ने नगरीय निकाय चुनाव में आरक्षण कटौती से नाराजगी जताते हुए आज बस्तर संभाग महाबंद का ऐलान किया था. बंद का असर दिखाई दिया। सोमवार सुबह से सभी दुकानें बंद रही. बड़ी संख्या में समाज के लोग प्रदर्शन करते हुए माकड़ी के पास चक्काजाम कर सड़क पर बैठे हैं. वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.



पिछड़ा वर्ग समाज का कहना है कि सरकार द्वारा नगरीय निकाय चुनाव में जो आरक्षण तय किया गया है उसे निरस्त किया जाए. फिर से आरक्षण कराकर ओबीसी समाज को आरक्षण का लाभ दिया जाए. मांगें पूरी नहीं होने पर समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. वही पिछड़ा वर्ग समाज के इस प्रदर्शन का कांग्रेस ने भी समर्थन किया है.

scroll to top