Close

Pune Pub: 31 दिसंबर की शाम पब में आने वालों को इन्विटेशन के साथ भेजे कंडोम और ORS, विवादों से घिरा मामला….

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में स्थित एक पब ने नए साल की पार्टी के निमंत्रण के साथ कंडोम, सैनिटरी पैड और ओआरएस के पैकेट भेजे, जिससे विवाद खड़ा हो गया है। यह मामला पुणे के मुंढवा इलाके के हाई स्पिरिट पब का है। इस कदम को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार, पब ने नए साल की पूर्व संध्या पर आयोजित पार्टी के लिए भेजे गए निमंत्रण के साथ इन सामग्रियों को शामिल किया। महाराष्ट्र प्रदेश युवा कांग्रेस ने इस घटना को पुणे की परंपराओं के खिलाफ बताते हुए पब प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस नेता अक्षय जैन ने कहा, “हम पब और नाइटलाइफ के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन युवाओं को आकर्षित करने के लिए ऐसी मार्केटिंग रणनीतियां सही नहीं हैं।”

दूसरी ओर, पब प्रबंधन ने अपने कदम का बचाव करते हुए कहा कि यह सब जागरूकता बढ़ाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के इरादे से किया गया था। पब के प्रवक्ता ने बताया कि कंडोम बांटना अपराध नहीं है, बल्कि यह सुरक्षित जीवनशैली को बढ़ावा देने का प्रयास है। फिलहाल, पुणे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस विवाद से जुड़े सभी पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

वहीं, मुंबई में नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार को, शहर में सुरक्षा व्यवस्था के तहत 15,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसमें पुलिस की विशेष इकाइयों को भी शामिल किया गया है।

यह कदम विशेष रूप से महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने, और ट्रैफिक उल्लंघन, खासकर ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों पर नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।

मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और जश्न के दौरान किसी भी अनुशासनहीनता से बचें। ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष नाके बनाए गए हैं ताकि यातायात सुचारू रहे और किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

शहर में प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, होटलों, और पबों पर भी पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।

 

scroll to top