Close

CG Crime : राजधानी में डबल मर्डर से फैली सनसनी,चंगोराभाटा में दो युवकों की चाकू गोदकर की गई हत्या

Advertisement Carousel

रायपुर। नए साल के जश्न से पहले राजधानी रायपुर में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया। यह घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है, यहां चंगोराभांटा इलाके में दो युवकों की चाकू गोदकर हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. वही इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.



घटना की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. हत्या के आरोपियों को कड़ी कार्रवाई नहीं होने पर छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.पुलिस अधिकारी दौलत राम पोर्ते ने बताया कि कल रात करीब 10:30 से 11:30 बजे के बीच कृष्ण यादव और सचिन बडोले शराब पी रहे थे. इसके बाद कुछ युवक और मौके पर पहुंचे. इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों युवक के साथ मारपीट हुई. फिर चाकू गोदकर कृष्णा यादव और सचिन बडोले की हत्या कर दी गई. पुलिस घटना की जांच कर रही है. मामले में 5 लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें कि सचिन बडोले बजरंग दल के खंड संयोजक था.,

scroll to top