० गुणवत्ता निरीक्षण में लापरवाही पर क्रेडा महासमुंद के मैकेनिक को दिया निलंबन का नोटिस
रायपुर। भारत सरकार एवं राज्य सरकार की सौर आधारित महत्तवपूर्ण योजनाओं के माध्यम से राज्य के नागरिकों को लाभ पहुंचाने का कार्य गैर परम्परागत ऊर्जा स्त्रोतों के क्रियान्वयन हेतु राज्य एवं केन्द्र सरकार की नोडल एजेंसी क्रेडा द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुसार कार्यों की उत्कृष्ट गुणवत्ता एवं इसमे जीरो टॉलरेंस नीति को फलीभूत करने का कार्य क्रेडा सी.ई.ओ. राजेश सिंह राणा द्वारा सत्त रूप से किया जा रहा है। इस जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत संयंत्रों के गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए श्री राणा द्वारा स्वयं ही ताबड़तोड दौरे किये जा रहे है। इसी की निरंतरता में राजेश सिंह राणा, सी.ई.ओं,को रायपुर संभाग के महासमुंद एवं बलौदाबाजार जिलों के विभिन्न ग्रामों में जल जीवन मिशन योजना ,सौर सुजला योजना, ग्रामीण विद्युतीकरण, सोलर हाईमास्ट, गांव गंगा योजना इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत स्थापित सोलर संयंत्रों का औचक निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम सिंघनगढ़ में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स सोलर एक्वा सॉल्यूशन द्वारा जल जीवन मिशन फेस-01 अंतर्गत स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमे क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पम्प कार्यशील पाया गया। क्रेडा सी.ई.ओ. द्वारा संयंत्र के निकट के रहवासी श्री चमार राय के घर जाकर संयंत्र से कनेक्टेड पाईप लाईन से उनके घर में पानी की उपलब्धता का अवलोकन किया गया। तद्नुसार उनके द्वारा यह पाया गया कि क्रेडा द्वारा स्थापित संयंत्र से हितग्राही के यहॉ पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो रही है, ग्राम में भ्रमण के दौरान वहॉ उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त स्थापित संयंत्र से पानी केवल 10-15 लोगो के घरों तक पहुंच रही है। इस पर सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा यथाशीघ्र लोगो के यहॉ पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पी.एच.ई विभाग से समन्यवय कर पाईप लाईन में शीघ्र सुधार कार्य कराने के निर्देश जिला प्रभारी को दिये।
इसके उपरांत श्री राणा द्वारा महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम धनगढ़ में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स सोलर सॉल्यूशन द्वारा जल जीवन मिशन फेस-01 अंतर्गत स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमे क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पम्प कार्यशील पाया गया, किन्तु वहॉ उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त स्थापित संयंत्र का पानी केवल 15-20 लोगो के घरों तक पहुंच रही है। इस पर सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा यथाशीघ्र लोगो के यहॉ पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पी.एच.ई विभाग से समन्यवय कर पाईप लाईन में शीघ्र सुधार कार्य कराने के निर्देश जिला प्रभारी को दिये।
जल जीवन मिशन योजनांतर्गत स्थापित संयंत्रों के निरीक्षण के दौरान जिला महासमुंद के मैकेनिक श्री बलराम साहू द्वारा खराब गैल्वोनाईजेसन मीटर का उपयोग किया जा रहा था, जिसके कारण संयंत्रों में स्थापित स्ट्रक्चर्स की गुणवत्ता का परीक्षण नही किया जा सका। इस पर सी.ई.ओ. क्रेडा द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए उक्त मैकेनिक को निलंबन हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित शाखा को दिये गये।
तत्पश्चात् उनके द्वारा महासमुंद विकासखण्ड के ग्राम रायतुम में सौर सुजला योजनांतर्गत स्थापित सौर संयंत्र के हितग्राही कलिराम साहू के यहॉ स्थापित 03 एच.पी. सबमर्सिबल पम्प का निरीक्षण किया गया, हितग्राही द्वारा अवगत कराया गया कि उनके यहॉ स्थापित उक्त संयंत्र को लगभग 08 साल हो गये हैं, एवं अबतक किसी प्रकार की समस्या उनके संयंत्र में नही आयी है, एवं संयंत्र स्थापना के बाद से अब तक यह सुचारू रूप से कार्यशील है। किसान द्वारा यह भी बताया गया कि उनके द्वारा अपनी 7-8 एकड़ जमीन पर उक्त संयंत्र के पानी का उपयोग खेती हेतु किया जा रहा है। साथ ही वे अपनी जमीन पर सब्जी उगाकर एवं पम्प के पानी का उपयोग अपने तालाब में मछली पालन हेतु कर रहे है, किसान द्वारा हर्ष से बताया गया कि इस सोलर पम्प की वजह से माध्यम से मेरी आर्थिक स्थिति सबल हुई है। इस पर क्रेडा सी.ई.ओ. ने किसान द्वारा सोलर पम्प के माध्यम से किये जा रहे बहुपयोगी कार्यों की प्रशंसा की एवं उनसे यह पुछे जाने पर कि इस सोलर पम्प में किसी प्रकार की समस्या आने पर आप क्या करोगे? इस किसान कलिराम साहू द्वारा बताया गया कि मैने सौर समाधान एप्प डाउनलोड कर लिया है, जिसकी मदद से मै इस सोलर पम्प में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर इस एप्प के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करूंगा, इस पर क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा वहॉ उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों को सौर समाधान एप्प के अधिकाधिक प्रचार के निर्देश दिये।
इसके पश्चात श्री राणा द्वारा बार अभ्यारण्य क्षेत्रांतर्गत रिजर्व फॉरेस्ट क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत स्थापित सौर संयंत्रों के निरीक्षण का कार्य किया गया । सर्वप्रथम ग्राम रवान में सौर सुजला फेस -01 अंतर्गत स्थापित सौर संयंत्र के हितग्राही शंकर प्रधान के यहॉ स्थापित 05 एच.पी. सबमर्सिबल पम्प का निरीक्षण किया गया, हितग्राही द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त संयंत्र वर्ष 2017 में स्थापित हुआ था एवं यह स्थापना के बाद से अब तक निरंतर कार्यशील है। इस पर क्रेडा सी.ई.ओ. द्वारा आश्चर्य व्यक्त करते हुए संयंत्र के गुणवत्ता युक्त स्थापना एवं प्रभावी रख-रखाव की प्रशंसा की एवं उनसे यह पुछे जाने पर कि इस सोलर पम्प में किसी प्रकार की समस्या आने पर आप क्या करोगे? किसान द्वारा बताया गया कि क्रेडा के संबंधित तकनिशियन से संपर्क स्थापित कर संयंत्र की समस्याओं को ठीक कराऊंगा, इस पर क्रेडा सी.ई.ओ. द्वारा हितग्राही को जानकारी दी गई कि क्रेडा द्वारा सौर समाधान मोबाईल एप्प का निर्माण कराया गया है, जिससे आप कभी भी क्रेडा द्वारा स्थापित किसी भी संयंत्र में कोई भी खराबी आने पर अपनी शिकायत स्वयं ही दर्ज कर सकते है। जिससे आपकी शिकायत पर तत्काल निराकरण की कार्यवाही की जायेगी।
तत्पश्चात् उनके द्वारा ग्राम ढे़बीखार में सौर सुजला फेस-03 अंतर्गत स्थापित सौर संयंत्र के हितग्राही बोधनी बाई के यहॉ स्थापित 05 एच.पी. सबमर्सिबल पम्प का निरीक्षण किया गया। हितग्राही द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त संयंत्र वर्ष 2019 में स्थापित हुआ था एवं यह स्थापना के बाद से अब तक निरंतर कार्यशील है। क्रेडा सी.ई.ओ. द्वारा हितग्राही सौर समाधान एप्प की जानकारी दी गई एवं उनके मोबाईल पर श्री राणा द्वारा स्वयं सौर समाधान एप्प इंस्टाल कर उक्त एप्प के माध्यम से क्रेडा द्वारा स्थापित संयंत्र से संबंधित शिकायत दर्ज करने का प्रशिक्षण दिया गया। संयंत्र स्थापना से अबतक इस संयंत्र में किसी भी प्रकार की समस्या नही आने पर क्रेडा सी.ई.ओ. द्वारा आश्चर्य व्यक्त करते हुए संयंत्र के गुणवत्ता युक्त स्थापना एवं प्रभावी रख-रखाव की प्रशंसा की। क्रेडा सी.ई.ओ. द्वारा हितग्राही सौर समाधान एप्प की जानकारी दी गई एवं उनके मोबाईल पर श्री राणा द्वारा स्वयं सौर समाधान एप्प इंस्टाल कर उक्त एप्प के माध्यम से क्रेडा द्वारा स्थापित संयंत्र से संबंधित शिकायत दर्ज करने का प्रशिक्षण दिया गया।
तदोपरांत क्रेडा सी.ई.ओ. द्वारा जल जीवन मिशन योजनांतर्गत बलौदाबाजार के ग्राम आमगांव में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स अवनी टेªडर्स द्वारा जल जीवन मिशन फेस-02 अंतर्गत स्थापित सोलर पेयजल संयंत्र का निरीक्षण किया गया, जिसमे क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पम्प कार्यशील पाया गया, उक्त संयंत्र के माध्यम से गांव वालों के घरों तक पानी पहुंचाया जा रहा है, जिससे ग्रामवासियों को संयंत्र का सपूर्ण लाभ मिल रहा है।
तत्पश्चात श्री राणा द्वारा ग्राम आमगांव में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स सोलर एक्वा सॉल्यूशन द्वारा स्थापित किये गए सोलर हाईमास्ट संयंत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहॉ उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया कि संयंत्र का 01 लाईट अकार्यशील है, इस पर श्री राणा द्वारा वहॉ उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समय-सीमा में सुधार कार्य नही करने पर इकाई की सुरक्षा निधि से संयंत्र में सुधारत्मक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। वहॉ उपस्थित ग्रामवासियों को सौर समाधान एप्प के बारे में जानकारी देते हुए निकटस्थ हितग्राही के मोबाईल में यह एप्प इंस्टाल कर उक्त एप्प के माध्यम से क्रेडा द्वारा स्थापित संयंत्र से संबंधित शिकायत दर्ज करते हुए वहॉ उपस्थित अन्य ग्रामवासियों को भी एप्प से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।
क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा जिला बलौदाबाजार के ग्राम आमगांव में गांव गंगा योजनांतर्गत स्थापित संयंत्र का निरीक्षण किया गया। वहॉ उपस्थित हितग्राहियों से चर्चा की गई जिस पर हितग्राहियों द्वारा बताया गया कि संयंत्र के स्थापना से उनके फसल के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था सुनिश्चित हुई है। ग्रामवासियों ने श्री राणा से अतिरिक्त 10 एच.पी. का 01 पम्प उक्त परियोजनांतर्गत स्थापित करने का अनुरोध किया।
ग्राम आमगांव में इन संयंत्रों के निरीक्षण के दौरान वहॉ के ग्राम वासियों द्वारा सी.ई.ओ. क्रेडा को अवगत कराया गया कि उनके यहॉ वर्ष 2018-19 में सोलर होमलाईट संयंत्र स्थापित किये गए थे, जो कि बैटरी कंट्रोलर और लाईट्स के खराब हो जाने के कारण अनुपयोगी अवस्था में है, ग्रामवासियों द्वारा उक्तानुसार खराब संयंत्रों के सुधार हेतु सी.ई.ओ. क्रेडा से निवेदन किया । इस पर श्री राणा द्वारा जिला प्रभारी क्रेडा बलौदाबाजार को ग्राम आमगांव में पूर्व से स्थापित सोलर होम लाईट संयंत्रों में आवश्यक सुधार कर कार्यशील किये जाने हेतु सर्वेक्षण उपरांत प्रस्ताव क्रेडा के प्रधान कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए।
इसके उपरांत बार अभ्यारण्य के रिमोट विलेज ग्राम ढेबीखार में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स आर.बी.पी. द्वारा स्थापित 3.6 किलोवॉट ऑफ ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि क्रेडा द्वारा स्थापित उक्त संयंत्र के माध्यम से स्कूल में स्थापित सभी टी.व्ही. यूनिट संचालित किया जा रहा है, स्कूल के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि क्रेडा द्वारा स्थापित सोलर पॉवर प्लांट से टी.व्ही., लाईट, पंखा इत्यादि स्कूल के सभी उपकरण चल रहा है, एवं इससे हमे निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ती होती रहती है, एवं इससे हम बहुत खुश है। साथ ही उनके द्वारा क्रेडा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा एवं विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।
श्री राणा द्वारा अविद्युतीकृत परिवारों को सोलर द्वारा विद्युतीकृत बार आभयरण के रिमोट विलेज ग्राम ढेबीखार के बाजार चौक में क्रेडा की पंजीकृत इकाई मेसर्स आर.बी.पी. द्वारा स्थापित 12 किलोवॉट ऑफ ग्रिड सोलर पॉवर प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि क्रेडा द्वारा स्थापित उक्त संयंत्र के 07 बैटरियॉ फूली हुई पायी गई जिसपर क्रेडा सी.ई.ओ. द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए उक्त संयंत्र के खराब बैटरियों को संबंधित इकाई से समन्वय कर यथा शीघ्र सुधार करने हेतु जिला प्रभारी को निर्देश दिया गया। ससमय सुधार कार्य नही करने पर इकाई की सुरक्षा निधि से कटौती कर संयंत्र में आवश्यक सुधार कार्य के निर्देश भी श्री राणा द्वारा दिये गए।
श्री राणा द्वारा निरीक्षण उपरांत वहॉ उपस्थित क्रेडा के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि क्रेडा के विभिन्न परियोजना अंतर्गत चल रहे कार्य जैसे- जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना, सोलर हाई मॉस्ट संयंत्र , सोलर पॉवर प्लांट एवं अन्य संयंत्रों के स्थापना के दौरान सतत् स्थल निरीक्षण करते हुये निविदा के मापदण्डानुसार गुणवत्ता सुनिश्चित कराते हुये कार्य ससमय पूर्ण करावे।