Close

छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल से चोरी हुआ बच्चा, ट्रेन से भागने की फ़िराक में थे चोर, पुलिस ने ऐसे रेस्क्यू किया बच्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से नवजात शिशु के चोरी होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आंबेडकर अस्पताल में एक दिन पहले ही जन्मे नवजात शिशु को दो महिलांए लेकर भाग गयी। बच्चा चोरी करने के बाद महिलाए रायपुर रेलवे स्टेशन से बाहर भागने की फिराक में थी। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से दोनों महिलाओं को पकड़कर पुलिस ने नवजात शिशु को सुरक्षित बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस की पकड़ में आयी आरोपी दोनों महिलाओं का नाम पायल साहू और रानी साहू है। दोनों महिलाएं बच्चे को चोरी कर रायपुर रेलवे स्टेशन से बिलासपुर फरार होने की फिराक में थी। पुलिस की सक्रियता की वजह से नवजात बच्चे को सकुशल बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि नवजात शिशु का जन्म एक दिन पहले ही 3 जनवरी हो हुआ है। नवजात शिशु के परिजन अपने बच्चे का मुंह सही ढंग से देख पाते, इसी बीच दोनों महिलाओं ने अस्पताल में घुसकर बच्चे की चोरी कर बड़ी ही आसानी से फरार हो गयी।

घटना की जानकारी के बाद जब सीसीटीवी कैमरे की जांच की गयी, तो दोनों महिलाए संदिग्ध रूप से कपड़े में नवजात शिशु को लपेटकर जाती हुई दिखी। जिसके बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन सहित बस अड्डे पर पुलिस टीम रवाना कर दोनों महिलाओं की तलाश शुरू की। कुछ देर में ही पुलिस को कामयाबी मिली और पुलिस की टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन से दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपी महिलाओं से नवजात की चोरी को लेकर पूछताछ कर रही है।

 

 

scroll to top