Close

आज का इतिहास 5 जनवरी : मुगल बादशाह शाहजहां का जन्म, आज ही के दिन खेला गया था पहला वनडे मैच

5 जनवरी का इतिहास कई वैश्विक घटनाओं को समेटे हुए है. ऐतिहासिक पुस्तकों से साक्ष्य मिलता है कि 5 जनवरी साल 1592 में आज ही के दिन मुग़ल बादशाह शाहजहां (Mughal emperor Shahjahan) का जन्म हुआ था. जहांगीर अपने पुत्र शाहजहां का नाम अपने पिता के नाम पर ‘अकबर’ रखना चाहता था लेकिन अकबर ने उनका नाम ‘खुर्रम’ रखा. फ़ारसी में खुर्रम का मतलब खुशी से है. जब साल 1627 में जहांगीर की मृत्यु हुई तो शाहजहां गद्दी पर बैठा. अपने 30 साल के शासन में शाहजहां ने वास्तुकला पर सबसे अधिक जोर दिया. आगरा का ताजमहल उस समय की उत्कृष्ट वास्तुकला की देन है. 22 जनवरी 1666 में शाहजहां की मौत हो गई.

इतिहास के दूसरे अंश में बात पड़ोसी देश चीन की करेंगे. 5 जनवरी साल 1970 में आज ही के दिन चीन के यूनान प्रान्त में भीषण भूकंप (Earthquake) आया था. जिसमे करीब 15000 लोगों की मौत हुई थी. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.7 नापी गई थी. इस भूकंप से चीन में भारी तबाही मची थी.

इतिहास के तीसरे अंश में बात क्रिकेट की होगी. आज से करीब 53 साल पहले आज ही के दिन यानी 5 जनवरी 1971 को पहला वनडे मैच (First ODI Cricket match) खेला गया था. ये एकदिवसय अन्तरराष्ट्रीय मैच 40-40 ओवरों का था. ये मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था जिसमे ऑस्ट्रलिया की जीत हुई थी.

देश-दुनिया में 5 जनवरी का इतिहास
2014: भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-14 को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया गया.

2009: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

2003: अल्जीरिया में विद्रोहियों के हमले में 43 सैनिक मरे.

2000: अंतरराष्ट्रीय फुटबाल एवं सांख्यिकी महासंघ ने ‘पेले’ को शताब्दी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया.

1993: करीब 85,000 टन कच्चा तेल ले जा रहा एक तेल टैंकर शेटलैंड द्वीप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

1941: क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी का भोपाल में जन्म.

1934: भारतीय जनता पार्टी के नेता मुरली मनोहर जोशी का जन्म।.

1671: छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगलों से सल्हर क्षेत्र को अपने कब्जे में किया.

1659: खाजवाह की लड़ाई में औरंगजेब ने शाह शुजा को हराया.

 

scroll to top