Close

छत्तीसगढ़ में दूसरे दिन भी हुई जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, अनिल चंद्राकर की गरियाबंद और भारत सिंह सिसोदिया सरगुजा के लिए हुई नियुक्ति

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार दूसरे दिन भाजपा जिला अध्यक्षों की नियुक्ति जारी है. रविवार को 15 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई थी. वहीं आज गरियाबंद जिला अध्यक्ष की भी घोषणा कर दी गई है. अनिल चंद्राकर को गरियाबंद जिला अध्यक्ष बनाया गया है. भाजपा नवीन कार्यालय में भाजपा चुनाव संगठन प्रभारी श्री चंद सुंदरानी ने प्रदेश मंत्री किशोर महानंद की मौजूदगी में नाम की घोषणा की गई. इस दौरान विधायक रोहित साहू, जिले के सभी मंडल के पदाधिकारियों के अलावा जिले के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.

 

सरगुजा बीजेपी के जिला अध्यक्ष के नाम का ऐलान
भारत सिंह सिसोदिया को सरगुजा बीजेपी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. पूर्व में भारत सिंह सिसोदिया किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रह चुके है. वे भाजपा के कार्य समिति सदस्य रह चुके हैं. इसके अलावा भारत सिसोदिया जशपुर के जिला प्रभारी रह चुके है.

सरगुजा और गरियाबंद के साथ महासमुंद जिला अध्यक्ष की घोषणा कर दी गई है. एतराम साहू को महासमुंद का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है. संगठन के जिला निर्वाचन अधिकारी, प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने जिला भाजपा कार्यालय मे घोषणा की है. बता दें कि एतराम साहू संगठन मे मीडिया प्रभारी एवं स्काउट एंड गाइड के जिला अध्यक्ष रह चुके है.

वहीं जांजगीर जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी टिकेश्वर गवेल को दी गई है. वर्तमान में टिकेश्वर जिला महामंत्री भाजपा का दावित्व संभाल रहे हैं. पूर्व में वह भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री रह चुके हैं.

जगदलपुर भाजपा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी वेद प्रकाश पांडे को दी गई है. इससे पहले रूपसिंह मंडावी ने इस दायित्व को संभाला है. बस्तर संभाग के भाजपा अध्यक्ष कई जिलों में बदले गए है.

इसी प्रकार मनेन्द्रगढ़-एम.सी.बी जिला अध्यक्ष चम्पा देवी पावले को बनाया गया है. एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के जिला भाजपा कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी कमल भान सिंह ने घोषणा की. छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के साथ जिला के भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे.

बिलासपुर शहर जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दीपक सिंह ठाकुर को दी गई है. दीपक पूर्व में युवा मोर्चा में पदाधिकारी रह चुके हैं.वहीं मोहित जायसवाल को बिलासपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनाया गया है. मोहित जायसवाल भाजपा महामंत्री हैं. जिले के संगठनात्मक विभाजन के बाद मोहित जायसवाल पहले ग्रामीण जिलाध्यक्ष बने हैं

scroll to top