Close

महंत कॉलेज की बेटी बनी विधायक, कहा -जन्मभूमि एवम कर्मभूमि की चुनोतियाँ भिन्न

रायपुर। जमशेदपुर पूर्व झारखंड से नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा साहू का महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय परिसर में आगमन पर गर्म जोशी से स्वागत किया गया. वही आयोजित एक कार्यक्रम में नवनिर्वाचित विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा की छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर उनकी जन्मभूमि रही है और जमशेदपुर पूर्व झारखंड कर्मभूमि है. इन दोनों स्थानों में चुनौतियों की स्थिति अलग-अलग रही है उन्होंने कहा कि की अनुभव जीवन में सफलता दिलाने में बहुत बड़ा योगदान करता है. और यह संभव हो पाया तब महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में छात्र जीवन में मिले मंच और अनुभव उपयोग कर पाए। उन्होंने बताया कि मां बेटी और पत्नी एक योद्धा होती है जो हर क्षेत्र में चुनौतियों को ईश्वरीय तुल्य प्राप्त शक्ति से सामना करती है. सहनशीलता का उपयोग हर छात्र-छात्राओं को करना चाहिए। तभी आप अच्छे और खराब अनुभव से सीख कर आगे बढ़ पाएंगे।

महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी ने सम्मान कार्यक्रम में कहां की यह महाविद्यालय के लिए एक अभूतपूर्व गौरव का पल हैं जब यहां महाविद्यालय की छात्रा पूर्णिमा साहू जमशेदपुर पूर्व से विधायक चुनी जाएगी। सम्मान का अवसर मिल पाया उन्होंने बताया कि कॉलेज के सीनियर छात्रों का एल्यूमिनी संगठन है जो महाविद्यालय की सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करता है और जुड़े रहता है।

आयोजन में महाविद्यालय की अध्यापिका डॉक्टर अनुपमा जैन के द्वारा विचार रखे गए और बताया कि एल्यूमिनी के सदस्य निरंतर महाविद्यालय की तमाम गतिविधियों से जुड़े हैं और कार्य कर रहे हैं। बेटियों को आगे आते देखकर अनूठा और अच्छा अनुभव होता है, क्योंकि जो बच्चे कल विद्यार्थी थे आज एक अभिभावक हैं नेता है। उनके द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को भी कहा गया कि विधायक पूर्णिमा साहू से प्रेरणा लेनी चाहिए की किस तरह से उन्होंने अपने आप जीवन को एक दिशा दी है. आयोजन में एल्यूमिनी संगठन के सचिव प्रदीप साहू ने भी छात्र जीवन को याद किया और पत्नी के मां होने के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि एक मां किस तरह से कष्ट चलकर बच्चों को जीवन देती है, परवरिश करती है. महाविद्यालय उनका परिवार रहा है हर अवसर पर जुड़ने का अवसर दिया जाता है आयोजन में एल्यूमिनी संगठन के सदस्य अंकित शुक्ला, दीपक और अन्य सहयोगी सदस्य उपस्थित रहे। जबकि मंच का संचालन डॉ किरण अग्रवाल के द्वारा किया गया.

scroll to top